11 को बुलढाणा में ओबीसी के हक के लिए संघर्ष सम्मेलन

Struggle conference for the rights of OBC in Buldhana on 11th
11 को बुलढाणा में ओबीसी के हक के लिए संघर्ष सम्मेलन
चिखली  11 को बुलढाणा में ओबीसी के हक के लिए संघर्ष सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, चिखली. राज्य में आगामी जिला परिषद तथा स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव के पृष्ठभूमि पर समाज के अंतिम तपके का शास्वत विकास करने का लक्ष्य रखते हुए ओबीसी समाज के न्याय हक के लिए ११ जून २०२२ को बुलढाणा में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस ओबीसी संघर्ष सम्मेलन में राज्य के बहुजन कल्याण, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवार समेत विधायक एड. श्रीमती प्रज्ञा सातव, बारह बलुतेदार संगठन के प्रमुख तथा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कल्याणराव दले, अ.भा.कॉ.सचिव पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल समेत अन्य पदाधिकारी मार्गदर्शन करेंगे। इस ओबीसी समाज के न्याय हक के लिए ओबीसी समाज बंधुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन बुलढाणा जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे ने किया है।

इस बारे में जारी किए गए प्रसिद्धी पत्र में कहा गया है कि, समाज के अंतिम तबके का विकास करना कांग्रेस का लक्ष्य है। ओबीसी समाज के ज्वलंत प्रश्नों के लिए आवाज उठाना तथा जनजागृती हो, ओबीसी समज के अन्य घटको के ओबीसी आरक्षण पूर्वतः कर चुनाव लिया जाए, ओबीसी समाज की जाति निहाय जनगणना हो, ओबीसी समाज के नॉनक्रीमिलेयर की मर्यादा बढाई जाए, इसके साथ ही सावित्रीबाई फुले तथा महात्मा ज्योतिराव फुले इन्हें भारतरत्न पुरस्कार देने की घोषणा तत्काल करें, ओबीसी समाज के विविध प्रश्नों पर इस सम्मेलन में विस्तृत मार्गदर्शन किया जाएगा।  ११ जून २०२२ को बुलढाणा के गर्दे हॉल में सुबह ११ बजे ओबीसी संघर्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर ओबीसी समाज के सभी घटक बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन ओबीसी संगठन के जिलाध्यक्ष गजानन खरात, आयोजन के निमंत्रक दीपक देशमाने, आयोजक दत्ता काकस, बाराह बलुतेदार व विविध ओबीसी संगठनाओं के पदाधिकारी, कांग्रेस के सही ओबीसी सेल के तहसील अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष इनकी ओर से पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे ने किया है।

यह रहेंगे उपस्थित

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एड. गणेशराव पाटील, विधायक राजेश एकडे, पूर्व विधायक दिलीप सानंदा, संजय राठोड, विजय अंभोरे, प्रदेश महासचिव श्याम उमालकर, प्रदेश सचिव रामविजय बुरूंगले, प्रदेश सचिव स्वाती वाकेकर, प्रदेश सचिव हाजी दादुसेठ, प्रदेश सचिव जयश्री शेलके, प्रदेश सचिव धनंजय देषमुख आदि मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। 

 

Created On :   9 Jun 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story