गंभीर मामले में फंसा देने की धमकी देकर ऐंठ लिए रूपये

Struck by threatening to implicate in a serious matter
 गंभीर मामले में फंसा देने की धमकी देकर ऐंठ लिए रूपये
 गंभीर मामले में फंसा देने की धमकी देकर ऐंठ लिए रूपये

डिजिटल डेस्क सीधी। गिजवार निवासी रामसुन्दर कुशवाहा ने पुलिस चौकी पथरौला में पदस्थ आरक्षक पर गंभीर मामले में फंसा देने की धमकी देकर 20 हजार रूपये ऐंठ लेने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती आवेदन में उन्होने कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती आवेदन में राम सुन्दर ने कहा कि 16 सितम्बर की रात्रि 12 बजे आरक्षक संतू सिंह व चालक कृष्णा गुप्ता उनके घर आए और बिना किसी अपराध के पुलिस चौकी पथरौला उठा ले गये। इस दौरान उसे प्रताडि़त किया जाने लगा और 50 हजार रूपये की मांग की जाने लगी। इतना ही नहीं कहा गया कि अगर रूपये नहीं दिये तो गंभीर अपराध लगाकर उसे जेल में सड़ा डालेंगे। भयभीत होकर फरियादी ने 20 हजार नगद और दो मोबाइल जब दिये तो इस शर्त पर छोड़ा गया कि 30 हजार और देना होगा। पैसे नहीं मिले तो जेल भेज देंगे। इसके साथ ही चौकी प्रभारी और प्रधान आरक्षक को जानकारी न देने की भी बात कही गई। फरियादी ने शिकायत करते हुए आरोपी आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
 

Created On :   25 Sept 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story