अलग-अलग राज्यों में हुई वारदातों से जुड़े हैं ईरानी गिराेह के तार

Strings of Iranian Giroh are related to the incidents in different states
अलग-अलग राज्यों में हुई वारदातों से जुड़े हैं ईरानी गिराेह के तार
हिंगणघाट अलग-अलग राज्यों में हुई वारदातों से जुड़े हैं ईरानी गिराेह के तार

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. हाल ही में हिंगणघाट से गिरफ्तार किए गए ईरानी गिरोह के सदस्य मोहम्मद अली वल्द गुलाम हुसैन(45) काे पुलिस से बुधवार को एक बार फिर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी का पीसीआर 14 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। अब तक की पीसीआर में मोहम्मद अली ने पुलिस के समक्ष अनेक राज उगले हैं। पता चला है कि ईरानी गिरोह के तार देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े हुए हैं। आरोपी के पास से वाहन व विदेशी मुद्रा, मोबाइल व इलेक्ट्रिक सामग्री समेत 9 लाख 54 हजार 133 रुपए का माल जब्त किया गया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला है कि मध्यप्रदेश, कर्नाटक राज्य समेत राज्य के रत्नागिरी, पुणे, चिमूर, वरोरा समेत कुल 10 जगहों पर हुए अपराधों में यह आरोपी लिप्त था। अब पीसीआर और बढ़ जाने से पुलिस इस गिरोह से और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है। ज्ञात हो कि तहसील के अल्लीपुर गांव स्थित एक गैस एजेंसी में ईरानी गिरोह का यह सदस्य आया था। उसने वहां अंग्रेजी भाषा बोलकर और विदेशी डॉलर दिखाकर वहां के कर्मचारियों को फंसाने की कोशिश की थी। इधर पुलिस ने सभी नागरिकों को पहले ही ईरानी गिरोह के आने की जानकारी दे रखी थी। गैस एजेंसी के मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसी भनक लगते ही आरोपी वहां से चला गया था। इसके बाद गैस एजेंसी के संचालक ने इस आरोपी के धोत्रा मार्ग से होकर हिंगणघाट की ओर जाने की जानकारी पुलिस को दी थी।इस जानकारी के आधार पर 7 अक्टूबर को नाकाबंदी कर पुलिस ने केए 02-एमके -0744 क्रमांक की स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने की कोशिश की थी। कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने फरार होने के चक्कर में कार को दूसरी ओर मोड़ने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया था। इसमें कुछ कर्मचारी घायल हो गए थे। 

इसके बावजूद साहस कर शेखर डोंगरे, नितिन राजपूत, नीलेश तेलरांधे, अजहर खान, सचिन घेवंदे, विशाल बंगाले, सचिन भारशंकर ने बैरिकेड से वाहन रोककर उसे हिरासत में लिया।  पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दिल्ली के कृष्णा मार्केट, लालपत नगर निवासी मोहम्मद अली वल्द गुलाम हुसैन बताया। आरोपी के पास से कार, विदेशी चलन, मोबाइल समेत अन्य महंगी चीजें इस प्रकार से 9 लाख 54 हजार 133 रुपए का माल जब्त किया। उसे न्यायालय में हाजिर कर पुलिस रिमांड लिया गया है। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय अधिकारी दिनेश कदम, थानेदार कैलाश पुंडकर, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत पाटणकर, जगदीश चव्हाण आदि ने की है।

Created On :   13 Oct 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story