हर घर तिरंगा उपक्रम में नियमों का कड़ाई से पालन करें - जिलाधिकारी

Strictly follow the rules in every home tricolor undertaking - District Magistrate
हर घर तिरंगा उपक्रम में नियमों का कड़ाई से पालन करें - जिलाधिकारी
बुलढाणा हर घर तिरंगा उपक्रम में नियमों का कड़ाई से पालन करें - जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. प्रत्येक नागरिक के मन में देश भावना विकसित करने हेतू स्वाधिनता का अमृत महोत्सव अंतर्गत आनेवाले समय में ११ से १७ अगस्त दरमियान ‘हर घर तिरंगा उपक्रम’ कार्यान्वित किया जा रहा है। इस उपक्रम के चलते तिरंगा संहिता के नियम व शर्तो का अनुपालन करें, ऐसी सूचना जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति ने दी।स्वाधिनता का अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध उपक्रम चलाए जा रहे है। उनमें से हर घर तिरंगा व स्वराज्य महोत्सव इस उपक्रम का जायजा जिलाधिकारी कार्यालय में लिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी धनंजय गोगटे, निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश लोखंडे उपस्थित थे। जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति ने बताया कि, विगत वर्ष से पूरे देश में स्वाधिनता का अमृत महोत्सव के माध्यम से विविध उपक्रम चलाए जाते है।

शासन के निर्देश के अनुसार स्वराज्य महोत्सव व हर घर तिरंगा यह उपक्रम चलाया जा रहा है। इस उपक्रम के माध्यम से समाज के विविध स्तर में देशाभिमान जगाने हेतू उपक्रम चलाए जा रहे है। इस उपक्रम के माध्यम से समाज का संगठन करने का अवसर प्राप्त होगा। इसी के चलते प्रत्येक कार्यालय इस उपक्रम में सहभाग ले, शासकीय उपक्रम सफलता के लिए ग्रामविकास, शिक्षा आदि विभाग पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए ५ लाख का लक्ष्य रखा गया है। इसी के चलते खादी ग्रामोद्योग विभागव्दारा नियोजन करें तथा जिला व तहसीलस्तर पर ७५ फीट उंचा तिरंगा लगाने के निर्देश है। शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण, प्रदर्शन, छात्रों के लिए निबंध, वक्तृत्व, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि उपक्रम चलाए जाएंगे। इस उपक्रम में हर विभाग में नियोजन कर सक्रिय सहभाग लेने का आवाहन उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश लोखंडे ने किया है।

 

Created On :   10 July 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story