266 ग्रामपंचायतों में होगे चुनाव, आदर्श आचारसंहिता का कड़ाई से पालन करें- जिलाधिकारी

Strictly follow the model code of conduct - District Magistrate
266 ग्रामपंचायतों में होगे चुनाव, आदर्श आचारसंहिता का कड़ाई से पालन करें- जिलाधिकारी
अकोला 266 ग्रामपंचायतों में होगे चुनाव, आदर्श आचारसंहिता का कड़ाई से पालन करें- जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले की 266 ग्रामपंचायतों के चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से उन ग्रामपंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई है। उक्त ग्रामपंचायतों के नागरिक आदर्श आचारसंहिता का कड़ाई से पालन करें ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा की ओर से दिए गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में ग्रामपंचायत चुनाव की आचारसंहिता को लेकर सभी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, गुटविकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक नियोजन भवन में आयोजित की गई थी। इस बैठक में जिला परिषद के सीईओ सौरभ कटियार, पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, उपविभागीय अधिकारी डा रामेश्वर पूरी, अभयसिंह मोहिते, डा निलेश अपार, उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे, गजानन सुरंजे, विश्वनाथ घुगे, सदाशिव शेलार आदि उपस्थित थे। इस दौरान निवासी उपजिलाधिकारी संजय खड़से ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी उपस्थितों को देते हुए आचारसंहिता पर अमल करने को लेकर चुनाव आयोग की मार्गदर्शक सूचनाएं पढ़कर सुनाई। खुली सभा, कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है। आचारसंहिता को लेकर तहसीलनिहाय दल तैयार करें। हर तहसील में ग्रामपंचायत स्तर पर यंत्रणा की बैठक लेकर जानकारी दें। सभी यंत्रणा समन्वय बरकरार रखकर चुनाव आचारसंहिता का कड़ाई से पालन करें ऐसे निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।


 

Created On :   11 Nov 2022 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story