- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई , 43...
बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई , 43 प्लाट जब्त, 9 संपत्तियां नीलाम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा ने सख्त कदम उठाते हुए 43 प्लाट जब्त कर लिए और 9 संपत्तियों को नीलाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मनपा के नेहरू नगर जोन अंतर्गत 43 प्लाट जब्त कर लिए गए, जबकि आशी नगर और गांधीबाग जोन अंतर्गत 9 बकायादारों की संपत्ति नीलाम की गई। नेहरू नगर जोन अंतर्गत मौजा चिखली खुर्द में जयमाता को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी पर 6 लाख 50 हजार रुपए टैक्स बकाया रहने से 28 प्लॉट जब्त कर लिए गए। मौजा वाठोडा में कैलाश गृहनिर्माण सहकारी संस्था, कामाक्षी गृह निर्माण संस्था, प्रिंस गृह निर्माण संस्था द्वारा 10 लाख रुपए टैक्स बकाया भुगतान नहीं करने पर 15 प्लॉट जब्त किए गए।
दवा विक्रेताओं ने भुगतान कर जब्ती रोकी
सक्करदरा चौक स्थित आयुर्वेदिक औषधि चिल्लर विक्रेता संघ की दुकानों पर कार्रवाई करने दल पहुंचा। बकायादारों ने तत्काल 3 लाख 2 हजार रुपए बकाया भुगतान करने पर जब्ती रोक दी गई। बकाया वसूली कार्रवाई में कर निरीक्षक अनिल महाजन, प्रकाश गजभिये, काजी फरोजुद्दीन, संतोष समुद्रे, विजय मेश्राम, प्रवीण भाटी शामिल रहे।
2 संपत्तियां 1 लाख में नीलाम
आशी नगर जोन अंतर्गत 7 बकायादारों की संपत्ति नीलाम कर दी गई। संपत्ति नीलाम किए गए बकाएदारों में रामभाऊ पंदुराम, वेणुगोपाल पुल्लई, फरीन शेख लियाकत अली, मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद मोमिन और दिलीप मेश्राम का समावेश है। गांधीबाग जोन महल क्र.-6 अंतर्गत 9 बकायादाराें की संपत्ति नीलामी के लिए निकाली गई थीं, इसमें से 7 संपत्तिधारकों ने नीलामी प्रकिया से पहले बकाया टैक्स का भुगतान किया। अन्य दो बकायादार मधुकर उदाराम और कवडू गजभिये की संपत्ति नीलाम कर 1 लाख रुपए नाममात्र शुल्क पर मनपा आयुक्त के नाम कर दी गई। जोन सहायक आयुक्त अशोक पाटील के नेतृत्व में की गई नीलामी की कार्रवाई में जोन के कर निर्धारण व कर संकलन विभाग के कर्मचारी सहभागी रहे।
Created On :   28 Feb 2020 1:55 PM IST