कोटा जेकेलोन के आधारभूत ढ़ांचे का सुदृढ़ीकरण 12 बैड क्षमता का अतिरिक्त नवजात शिशु आईसीयू प्रारम्भ
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोटा जेकेलोन के आधारभूत ढ़ांचे का सुदृढ़ीकरण 12 बैड क्षमता का अतिरिक्त नवजात शिशु आईसीयू प्रारम्भ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर कोटा स्थित जेकेलोन अस्पताल के समग्र सुधार एवं आधारभूत ढांचे को सुदृढ करने के लिए अनेक कार्य प्रारम्भ किये गये है। कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने शुक्रवार को जेकेलोन अस्पताल को दौरा कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज कोटा में 12 बैड क्षमता का अतिरक्ति नवजात शिशु आईसीयू वार्ड आज से ही प्रारम्भ कर दिया गया है। अब यहां कुल 54 बैड एनआईसीयू एवं 21 बैड पीआईसीयू विकसित कर दिये गये है। उन्होने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 154 बेड का नवीन चिकित्सालय भवन बनाया जा रहा है। इस भवन में नवीन आईपीडी का कार्य सितम्बर, 2021 में प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सकों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जेकेलोन चिकित्सालय में कुल 14 अतिरिक्त चिकित्सक पदस्थापित किये गये है साथ ही 2 वरिष्ठ प्रोफेसर को अग्रिम आदेशों तक जयपुर से कोटा पदस्थापित किया गया है साथ ही सहायक आचार्य के 3 रिक्त पदों पर आवश्यक अस्थाई आधार पर सहायक आचार्य लेने की स्वीकृति के लिए पत्रावली वित्त विभाग को भिजवायी गयी है। इसकी अनौपचारिक सहमति भी प्रदान की गई है एवं शीघ्र ही इनकी नियुक्ति की जायेगी। चिकित्सालय में आन्तरिक व्यवस्था कर 29 नसिर्ंग स्टाफ भी तैनात किया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रदेश के अन्य सभी मेडिकल कॉलेजो को भी अपने स्तर पर समीक्षा करने एवं आवश्यकतानुसार संकाय एवं स्टाफ लेने हेतु निर्देश दिये गये है। जेकेलोन अस्पताल के अधिकांश उपकरण क्रियाशील चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने शुक्रवार को विडियो कॉफ्रेंस कर जेकेलोन अस्पताल कोटा की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस वीसी में जिला कलक्टर कोटा, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, सीएमएचओ कोटा एवं अधीक्षक जेकेलोन अस्पताल सहित संबंधित अधिकारियों भाग लिया। प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति भी आज कोटा पहुंच गई है। श्री गालरिया ने बताया कि जेकेलोन अस्पताल कोटा के 542 उपकरणों में से 425 उपकरण पूर्णतय क्रियाशील है। शेष 117 ठीक नही होने की स्थिति में है। नियमित प्रक्रिया के तहत नये उपकरणों की व्यवस्था की जाती रही है। उन्होंने बताया कि जेकेलोन अस्पताल में 86 Infusion Pump, 8 Nebuliser, 13 Ventilator, 60 Warmer, 36 Pulse oÛimeter सहित अन्य आवश्यक उपकरण क्रियाशील है एवं पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध है।
Created On :   12 Dec 2020 1:49 PM IST