दूसरे दिन ही खोल ली गईं वीआईपी मूवमेंट को लेकर लगाई स्ट्रीट लाइट्स, फिर छाया अंधकार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर दूसरे दिन ही खोल ली गईं वीआईपी मूवमेंट को लेकर लगाई स्ट्रीट लाइट्स, फिर छाया अंधकार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खजरी खिरिया बायपास से गोहलपुर पेट्रोल पंप तक डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में अंधियारा छाया रहता है। जिन खभों में स्ट्रीट लाइट बस्तियों में बीच-बीच में लगी हैं वे भी बंद हालत में हैं और यह इलाका ज्यादा अँधेरे में डूबा रहता है लेकिन शनिवार को वीआईपी मूवमेंट में यहाँ पर अचानक स्ट्रीट लाइट लगाई गईं। पूरा क्षेत्र रोशन हो गया। लोगों के चेहरे खिल उठे, लेकिन दूसरे दिन ही यह खुशी काफूर हो गई। 
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जितनी आननफानन में स्ट्रीट लाइट लगाई गईं थीं,वीआईपी का मूवमेंट अलग होते ही दूसरे दिन इनको खोलना शुरू कर दिया गया।

इस तरह के रवैए पर क्षेत्र के लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि नगर निगम को पूरे एरिया के विषय में सोचना चाहिए। यदि लाइट लगी थीं इनको कुछ स्थाई किया जा सकता था, इससे पूरे क्षेत्र को राहत मिलती और अँधेरे में सड़क पर हादसों का खतरा भी कम हो जाता। खजरी खिरिया बायपास से गोहलपुर थाने की सीमा तक जिन खभों में लाइट नहीं है उनमें समस्या का स्थाई समाधान अब खोजना चाहिए। लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को लेकर वर्षों से अनदेखी हो रही है। विशेष तौर पर  बीच के हिस्से में यहाँ अंधियारा ज्यादा है। इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। 

Created On :   19 Dec 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story