- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भद्रावती
- /
- संक्रामक बीमारी की चपेट में आवारा...
संक्रामक बीमारी की चपेट में आवारा श्वान, इलाज कराने की मांग
डिजिटल डेस्क, भद्रावती। पिछले कुछ दिनों से भद्रावती शहर में आवारा कुत्ते एक अज्ञात संक्रमित बीमारी से ग्रसित है। जिससे उनके शरीर पर बड़ी चोटें आई है, तो वहीं उनके बाल झड़कर त्वचा पूरी तरह से खुली हो गई है। ऐसे में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की भद्रावती तहसील शाखा ने स्थानीय नगर परिषद के मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदुरकर, भद्रावती पशुवैद्यकीय अधिकारी आैर पीपल्स फॉर एनिमल के डॉ.धोंगडे को ज्ञापन सौंपकर सड़कों पर लावारिस घूम रहे बीमार कुत्तों पर तत्काल इलाज कराने की मांग की है। बताया गया है कि इस बीमारी के कारण यह कुत्ते आक्रामक होकर सड़क पर आने-जाने वालों पर हमला कर रहे हंै। ऐसे बीमार कुत्ते अगर घर में पालतू कुत्तों के संपर्क में आने से उन्हें भी संक्रमण होने का खतरा है। ऐसे में इस ओर गंभीरता को ध्यान देकर इन बीमार कुत्तों का तत्काल इलाज कराने की मांग की है। उक्त अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते समय ग्राहक पंचायत भद्रावती के वसंत वर्हाटे, अशोक शेंडे, वामन नामपल्लीवार, पुरुषोत्तम मत्ते, प्रवीण रामचंद्र चिमुरकर आदि मौजूद थे।
Created On :   17 Jan 2022 5:54 PM IST