- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भटका चीतल घर में जा घुसा, वन अमला...
भटका चीतल घर में जा घुसा, वन अमला ने मौके पर पहुंच चीतल का रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

By - Bhaskar Hindi |20 Dec 2022 3:29 AM
शहडोल भटका चीतल घर में जा घुसा, वन अमला ने मौके पर पहुंच चीतल का रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बुढ़ार रेंज के अमलाई टिकुरीटोला के हीरा केवट के मकान में एक चीतल घुस गया। इधर-उधर भागने से घर का सामान अस्त व्यस्त हो गया। वन अमला मौके पर पहुंच चीतल का रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। बुढ़ार रेंजर प्रमांशु धुर्वे ने बताया कि चीतल अपने दल से बिछड़ कर आया होगा।
Created On : 20 Dec 2022 8:59 AM
Next Story