दर्दनाक हादसाः पहले बोलोरो पलटी, फिर घायलों को बचाने दौड़े लोग तो उन पर बारातियों से भरी बस पलट गई, 4 की मौत

Strange accident - high speed bus overturns, people standing by roadside hit, 4 killed, 20 injured
दर्दनाक हादसाः पहले बोलोरो पलटी, फिर घायलों को बचाने दौड़े लोग तो उन पर बारातियों से भरी बस पलट गई, 4 की मौत
दर्दनाक हादसाः पहले बोलोरो पलटी, फिर घायलों को बचाने दौड़े लोग तो उन पर बारातियों से भरी बस पलट गई, 4 की मौत

डिजिटल डेस्क दमोह । दमोह से लगभग 40 किमी दूर पाटन-तेंदूखेड़ा रोड पर गुरुवार सुबह एक यात्री बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना बड़ी ही अजीजो गरीब थी। इसमें पहले एक बोलेरो पलटी, उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। बोलोरो में सवार अन्य लोग घायल हो गए, इन्हीं घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे थे। कुछ लोग तमाशबीन बनकर सड़क के किनारे खड़े थे तभी इंदौर से बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर मौके पर जुटे लोगों के ऊपर पलट गई और बस के नीचे आ जाने से दो बाइक में सवार तीन लोग दब गए और मौके पर मौत हो गई। मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को पाटन और कुछ को जबलपुर रेफर किया गया है।


सबसे पहले बोलेरो पलटी


स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बोलेरो एमपी 04 बीए 0511 तेंदूखेड़ा से जबलपुर की ओर आ रही थी तभी बगदरी मोड़ पर बोलेरो खाई में पलट गई। हादसे में बोलरो सवार 60 वर्षीय फूलरानी पत्नी रामचरण पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना क्रम चल ही रहा था कि लालू बस सर्विस की इंदौर से बारात लेकर लौट रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0435 अनियंत्रित होकर पलट गई। बस बारातियों को छोड़ने शहपुरा जा रही थी। बस के नीचे बाइक एमपी 34 एमएल 0326 और एमपी 20 केएफ 8976 सवार तीन लोग दब गए।  
 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की दोपहर डेढ़ बजे जबलपुर में नंबर था। इस कारण चालक तेज रफ्तार में चला रहा था। बगदरी मोड़ पर एक्सीडेंट और भीड़ देख उसने अचानक ब्रेक लगाया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Created On :   24 Dec 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story