चोरी का सामान किया जब्त, तीन गिरफ्तार

Stolen goods seized, three arrested
चोरी का सामान किया जब्त, तीन गिरफ्तार
गोंदिया चोरी का सामान किया जब्त, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पुलिस थानाअंतर्गत सुरजमल वॉर्ड में स्थित दक्ष ग्लास एंड एल्युमिनियम वर्कशॉप दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 11 हजार 500 रुपए का कीमती सामान चुराने का मामला बुधवार, 6 अप्रैल को सामने आया था। पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ही सीसीटीवी फुटेज तथा जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया सामान जब्त किया। आरोपी के नाम श्रीनगर शीतलामाता मंदिर निवासी अभिषेक विनोदसिंग चंदेल (20), माताटोली निवासी अभिषेक प्रेमलाल वर्मा(19) व चौहान चौक गोंदिया निवासी राहुल भरत जसवानी (19) बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी हरिओम वाटिका निवासी फरियादी हरीष गणेश पंजवानी(21) की मालकियत की दक्ष ग्लास एंड एल्युमिनियम वर्कशॉप का शटर तोड़कर उपरोक्त आरोपियों ने चार नग ड्रील मशीन, कटर मशीन, एल्युमिनियम डोअर किट बंद प्लास्टिक 14 नग इस तरह कुल 11 हजार 500 रुपए का सामान चुराया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई के दौरान परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने चुराए गए सामान सहित आरोपियों को हिरासत में लिया। उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे, सहायक पुलिस निरीक्षक रामभाऊ होन्डे, पुलिस हवालदार जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, पुलिस नायक प्रमोद चौहान, अरविंद चौधरी, ओमेश्वर मेश्राम, योगेश बिसेन, सतीश शेंडे, दीपक रहांगडाले, सुबोध बिसेन, पुलिस सिपाही विकास वेदक, कुणाल बारेवार ने किया।

Created On :   8 April 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story