प्रदेश की आघाड़ी सरकार को विकास की बजाय राजनीति में अधिक रुचि

States Aghadi government is more interested in politics than development
प्रदेश की आघाड़ी सरकार को विकास की बजाय राजनीति में अधिक रुचि
 वाशिम प्रदेश की आघाड़ी सरकार को विकास की बजाय राजनीति में अधिक रुचि

डिजिटल डेस्क, वाशिम। सर्व सामान्यजनों के प्रश्नाें को लेकर लापरवाह महाराष्ट्र की आघाड़ी सरकार को विकास की बजाय राजनीति करने में अधिक रुचि है। किसी भी योजना के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध न होने से इसका सीधा परिणाम राज्य के विकास पर होता है, ऐसा केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर मंगलवार को आकांक्षित वाशिम जिले को भेंट के समय आयोजित पत्रकार परिषद को वे सम्बोधित कर रहे थे। राज्य की आघाडी सरकार को बीमार सरकार बताते हुए राणे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जब दो वर्ष बाद मंत्रालय में आते हैं, तब इससे उनकी समाज व राज्य के प्रति गंभीरता का पता चलता है। मुंबई महापालिका के गैरव्यवहार का भंडाफोड़ करने के लिए तैयार किए गए जागृति रथ की शिवसेना ने भले ही तोड़फोड़ की हो, लेकिन गैरव्यवहार का पर्दाफाश करने का हमारा काम नहीं रुकेंगा। एसटी श्रमिकों द्वारा शरद पवार के घर पर किए गए हमले का हम कभी भी समर्थन नहीं करंेगे, लेकिन आंदोलन के दौरान जिन 120 श्रमिकों की मृत्यु हुई उनका क्या? ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए एसटी श्रमिकों के आंदोलन की आेर भी सरकार को अनदेखी नहीं करनी चाहिए थी। हमारा देश आत्मनिर्भर बने, इस हेतु प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सर्वसामान्य घटकाें को न्याय देने के लिए 30 योजनाएं घोषित कर उन पर प्रत्यक्ष रुप से प्रभावशाली अमल भी शुरु कर दिया है। 

तमाम राजनीतिक दल इकट्ठा होकर भी मुकाबला करने में अक्षम

स्वयं मोदीजी इस प्रकल्प पर ध्यान रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कौशल्य और विजन से देश की प्रतिमा ऊंची की है। इस कारण मोदी की विश्वभर में सराहना हो रही है। आनेवाले समय में तमाम राजनीतिक दल एकत्र भी आएंगे तो हमारा राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकेंगे। राणे ने कहा कि बढ़ती बेरोज़गारी को ध्यान में रखते हुए इसे कम करने के लिए साक्षरता बढ़नी चाहिए। साथही आधुनिक तकनीक आत्मसात कर आय बढ़ाने की ज़रुरत है। आगामी दो वर्षों में विकास की जवाबदारी स्वीकार कर उस पर काम करना आवश्यक है। इसके लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से हाथ में हाथ डालकर काम करने का आव्हान अंत में उन्होंने किया। पत्रकार परिषद में विधायक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पाटणी, विधायक लखन मलिक, विधायक रणजीत पाटिल, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, राजू पाटिल राजे, विधायक वसंत खंडेलवाल उपस्थित रहे।

भाजपा विधायकों ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के समक्ष रखी विकास योजनाओं की मांग

उधर अकोला में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे मंगलवार को वाशिम जिले के दौरे पर पहुंचे इससे पूर्व अकोला हवाईअड्डे पर आगमन होने के बाद उनका भाजपा की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने उन्हे मांगो का ज्ञापन सौंपा। तथा यह स्पष्ट किया कि अकोला जिले में कृषि उद्योग पर आधारित कारखाने प्रारम्भ करने के लिए केंद्र सरकार विशेष योजना बनाए जिसमें पश्चिम विदर्भ के विकास को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान विधायक रणधीर सावरकर, महानगरअध्यक्ष विजय अग्रवाल, विधायक गोवर्धन शर्मा, प्रकाश भारसाकले, राजेंद्र पाटणी, हरिष पिंपले, बसंत खंडेलवाल, महापौर अर्चना मसने, तेजराव थोरात, माधव मानकर, संजय गोटफोडे, संजय जिरापुरे, अमोल गोगे, राजेंद्र गिरी, अमोल गिते, चंदा शर्मा आदि उपस्थित थे।

Created On :   20 April 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story