जहां गांव वहां शिवसेना की शाखा, यही हमारा लक्ष्य

Statement of MP Rajan Vichare - Where there is a village, there is a branch of Shiv Sena, this is our goal
जहां गांव वहां शिवसेना की शाखा, यही हमारा लक्ष्य
सांसद राजन विचारे का बयान जहां गांव वहां शिवसेना की शाखा, यही हमारा लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शिवसेना पक्ष प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर राज्य के विदर्भ एवं मराठवाड़ा क्षेत्र में शिव संपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क अभियान शुरू कर पार्टी को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जहां गांव वहां शिवसेना की शाखा स्थापित हो, यही हमारा लक्ष्य है। इस अभियान के तहत उद्धव सरकार द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों को हम घर-घर तक पहुंचाएंगे। उक्ताशय के उद्गार शिवसेना सांसद राजन विचारे ने 22 मार्च को गोंदिया में आयोजित पत्र परिषद में व्यक्त किए। सांसद विचारे ने कहा कि कोरोनाकाल में राज्य में सर्वोत्तम सरकार चलाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बेस्ट मुख्यमंत्री के रूप में उभरे। हम 80 प्रतिशत समाजकार्य और 20 प्रतिशत राजनिति के साथ काम करते हैं। उन्होंने कहा कि विदर्भ में अब संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्राम स्तर तक संगठन को मजबूत कर गांव-गांव में शिवसेना की स्थापना का लक्ष्य हम पूरा करेंगे। पत्र परिषद के दौरान शिवसेना नेता विकास मयेकर, गणेश सानप, चिंतामन निवाटे, राजू परब, दिलीप कदम, शिवाजी झोरे, परशुराम जाधव, संगठन के गांेदिया जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल, गोंदिया जिला सहसंपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे, जिला प्रमुख पंकज यादव, सुरेंद्र नायडू, सुनील लांजेवार, अजय अग्रवाल, प्रीति देशमुख, सुनील पालांदुरकर, तेजराम मोरघड़े, शैलेश जायस्वाल आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 March 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story