समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा एमएलसी चुनाव बाद बजेगा बिगुल

State President of Samajwadi Yuva Jan Sabha said that the bugle will ring after the MLC elections
समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा एमएलसी चुनाव बाद बजेगा बिगुल
बलिया समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा एमएलसी चुनाव बाद बजेगा बिगुल

डिजिटल डेस्क, बलिया ।विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज चुका है। नौ अप्रैल को निर्वाचन होना है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द गिरि ने मीडिया के साथ चर्चा की। मीडिया कर्मियों को भरोसा भी दिलाया की चुनाव बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई भी लड़ेगी। सपा उम्मीदवार ने एमएलसी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हल्का बताया और कहा कि सपा भारी मतों से यह चुनाव जितेगी।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में सपा के सभी दिग्गज भी मौजूद थे। शुरुआत में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया और कहा कि भाजपा सरकार ने बहुत निंदनीय कार्य किया है। बिना कारण पत्रकारों को जेल में बंद कर यह बताया है कि लोकतंत्र सूबे में नहीं है। उसके बाद उन्होंने एम शएलसी उम्मीदवार को मौका दिया। सयुस के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार अरविंद गिरि ने स्वयं को पत्रकार संघर्ष से जोड़ा और कहा कि उम्मीदवार हौने के नाते चुनाव तक व्यस्त हूं चुनाव बाद पूरे सूबे में यह लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला प्रशासन पर आचार संहिता का पालन नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन भाजपा का साथ दे रही। कहा चुनाव में धनबल का प्रयोग किया जा रहा है। फिर भी कहा कि समाजवादी पार्टी यह चुनाव भारी मतों से जितेगी। इस दौरान विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व नपा पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, सुशील कुमार पांडेय कान्हजी आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया।

Created On :   7 April 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story