राज्य सूचना आयुक्त ने तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी को दिया नोटिस

State Information Commissioner gave notice to the then Public Information Officer
राज्य सूचना आयुक्त ने तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी को दिया नोटिस
कटनी राज्य सूचना आयुक्त ने तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी को दिया नोटिस

 डिजिटल डेस्क कटनी नगर निगम में वाहन शाखा की लापरवाही अधिकारियों पर भारी पड़ गई। आयुक्त एवं महापौर के वाहनों में डाले जाने वाले पेट्रोल-डीजल की लॉगबुक की देरी से जानकारी दिए जाने पर राज्य सूचना आयोग के आयुक्त ने नाराजगी जताई है। तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी सुधीर मिश्रा और सम लोग सूचना अधिकारी जयकुमार सेन को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए 27 जनवरी को सुनवाई के लिए तलब किया गया है। समय सीमा के अंदर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने में रुकावट पैदा करने पर भी नाराजगी जताई है। मामला संक्षेप में इस प्रकार है। अजय सिंह चौहान ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कमिश्नर और मेयर के वाहनों की लॉगबुक की जानकारी मांगी थी। प्रथम अपीलीय अधिकारी ने 19 अगस्त 2020 को ही जानकारी देने के लिए कहा था। इसके बावजूद ननि के दोनों कर्मचारी टाल-मटोल रवैया अपनाते रहे। जिसमें 19 अगस्त 2021 को सुनवाई के उपरांत यह आदेश पारित किया गया कि अपीलार्थी को स्वयं के व्यय पर वांछित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस दिन 86 पृष्ठ की जानकारी उपलब्ध कराने के बाद नगर निगम के प्रतिनिधि ने विलंब के लिए आयोग से क्षमा की प्रार्थना की थी। आयोग देरी पर दोनों कर्मचारियों को जवाब-तलब किया है।
इसलिए लेट-लतीफी
इसके पीछे प्रमुख वजह अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच गठजोड़ का रहा। वाहन शाखा तो जानकारी देना चाह रहा था, लेकिन बड़े अफसर और माननीय नाराज न हो जांए। साथ ही शाखा में व्याप्त मनमानी का कहीं विरोध न उठने लग जाए। सी को लेकर वाहन शाखा के कर्मचारी जनप्रतिनिधि और अफसरों का मान-मनौव्वल किए।

Created On :   15 Jan 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story