राज्य सरकार ने दी तेंदू पत्ता खरीद को मंजूरी

State government approved the purchase of tendu leaves
राज्य सरकार ने दी तेंदू पत्ता खरीद को मंजूरी
फैसला राज्य सरकार ने दी तेंदू पत्ता खरीद को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने साल 2022 के लिए सरकारी और निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदने की दर को मंजूरी दी है। बुधवार को राज्य के वन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। गडचिरोली वन क्षेत्र के भामरागड, सिरोंचा, आलापल्ली, वडसा और गडचिरोली वन विभाग के सभी समूहों (गडचिरोली जिला) के लिए सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी की दर प्रति बोरी 3400 रुपए और निजी भूमि से खरीदी की दर 3450 रुपए तय किया गया है। चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, अमरावती वन क्षेत्र के सभी समूह में (गडचिरोली को छोड़कर विदर्भ के सभी जिले) में सरकारी जमीन से तेंदूपत्ता खरीदने पर 2500 रुपए और निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी करने पर 2550 रुपए देना होगा। जबकि औरंगाबाद, धुलिया, ठाणे, पुणे, कोल्हापुर और नाशिक वन क्षेत्र के सभी समूह (गडचिरोली व विदर्भ के सभी जिलों को छोड़कर) में सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदने के लिए 2250 रुपए और निजी भूमि से खरीदी के लिए 2300 रुपए देना होगा। 
 

Created On :   15 Dec 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story