जयपुर: बंद लाईटों शीघ्र चालू करवायें, जहां नहीं है वहां लगवायें - महापौर हैरिटेज
डिजिटल डेस्क, जयपुर। बंद लाईटों शीघ्र चालू करवायें, जहां नहीं है वहां लगवायें। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने गुरूवार को अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी धर्मो के त्यौहारों पर उनके धार्मिक स्थलों पर रंगोली, सफाई व्यवस्था और रोशनी की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर का दौरा करें और दिपावली पर विशेषतौर पर अभियान चलाकर बंद लाईटों को शुरू करवाये तथा जहां लाईट की आवश्यकता है वहां लाईट लगवाये। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर यदि किसी जगह पर विशेष कार्य की आवश्यकता हो तो उसे तुरन्त करवाये। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को पुनः सुचारू किया जाये। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुचारू करने के लिये बीवीजी कम्पनी को पाबंद करने के निर्देश भी उन्होंने दिये। परकोटे की सीवर समस्या को देखते हुये उन्होंने निर्देश दिये है कि परकोटा क्षेत्र में रात्रि के लिये विशेषतौर पर सीवर जैटिंग मशीनों की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही त्यौहारों के समय सीवर चैम्बर का मलबा तुरन्त उठवाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, आयुक्त लोकबन्धु, उपमहापौर एवं अन्य पार्षद शुक्रवार को सुबह 8.00 बजे से गोविद देव जी मंदिर के बाहर से सफाई एवं कोरोना जागरूकता के तहत मास्क वितरण की शुरूआत करेंगे। बैठक में उपमहापौर असलम फारूकी, पार्षद श्री मनोज मुदगल, श्री दशरथ सिंह, मो. शफीक और श्रीमती राबिया बहन गुडेज सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   13 Nov 2020 3:17 PM IST