- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पचास रुपए का स्टॉम्प पेपर सौ से दो...
पचास रुपए का स्टॉम्प पेपर सौ से दो सौ तक में बेंचा जा रहा
डिजिटल डेस्क,गुनौर । पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होते ही शपथ पत्र के लिए 50 रूपए का स्टॉम्प पेपर अब 100 से दो सौ रूपए तक में उम्मीदवारों को मिल रहा है और स्टॉम्प वेंडर तहसील प्रांगण गुनौर में खुलेआम दोगुनी कीमत से ज्यादा पर शासन के नियमों को दरकिनार कर स्टांप पेपर बेच रहे हैं और यहां पर मौजूद तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी होने के बाद भी वह अनजान बने हुए हैं। इस मामले को लेकर लोगों ने शिकायत की है और स्टांप वेंडरों पर स्टांप दोगुनी कीमत पर बेंचे जाने का आरोप लगाते हुए ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पंचायत चुनाव होने पर प्रत्येक उम्मीदवार को स्टॉम्प पेपर अति आवश्यक है ऐसे में मौके का फायदा उठाने से ऐसे स्टॉम्प वेंडर नहीं चूक रहे हैं और स्टांप पेपरों को मनमानी कीमत पर बेच रहे। लोगों ने इसकी जांच करने और ऐसे स्टाम्प वेंडरों के लाइसेंस निरस्त कराए जाने की मांग की है साथ ही यह भी आरोप है कि जब शासन के द्वारा जो रेट निर्धारित किए गए हैं उसके बाद भी यहां पर सौ से डेढ़ सौ और दो सौ रूपए तक की कीमत पर भी 50 रूपए का स्टांप बेंचा जा रह है। इस संबंध में गुनौर एसडीएम श्रीमती भारती मिश्रा ने कहा कि इस मामले की तहसीलदार से जाच करवाई जायेगी और जो भी स्टांप वेंडर दोगुनी कीमत पर स्टांप पेपर बेच रहे हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   8 Jun 2022 5:30 PM IST