ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को एसटी दे रही नि:शुल्क पासेस

ST giving free passes to daughters of rural areas
ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को एसटी दे रही नि:शुल्क पासेस
गोंदिया ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को एसटी दे रही नि:शुल्क पासेस

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही है। इसी  तरह राज्य परिवहन निगम व्दारा शासन की योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। कक्षा दूसरी से कक्षा 12 वी तक की छात्राओं को नि:शुल्क बस पासेस वितरित की जा रही हैं। वहीं छात्रों को 33 प्रतिशत सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस संदर्भ में एसटी विभाग ने बताया कि 21 दिनों में विद्यार्थी पासेस कार्यालय व्दारा सामान्य, मासिक और त्रिमासिक 5 हजार पासेस वितरित की जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में एसटी बसों की सुविधा उपलब्ध होने से अभिभावकों की चिंता दूर हो चुकी है। वहीं बेटियों में शिक्षा के प्रति उत्साह नजर आने लगा है। यहां बता दे कि जिले के दुर्गम, अतिदुर्गम क्षेत्रो सहित आदिवासी बहुल इलाकों के अनेक गांवो में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अनेक परेशानियों से गुजरना होता है। बताया जाता है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए राज्य परिवहन निगम व्दारा मानवविकास और अहिल्याबाई योजना क्रियान्वित की गई है। योजनाओं के तहत कक्षा दूसरी से कक्षा 12वीं  तक की छात्राओं को निशुल्क पासेस सुविधा वितरित की जा रही है। वहीं छात्रों को 33 प्रतिशत तथा एसटी बसों से नियमित यात्रा करनेवाले व्यवसायी, कर्मचारियों को सामान्य पासेस सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। लाभार्थियों को सामान्य, मासिक और त्रिमासिक सुविधा दी जा रही है। उसी तरह आईटीआई, नर्सिंग, कम्प्यूटर, टाइपिंग कोर्सेस से संबंधी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बसों से आवागमन करने के लिए पासेस व टिकट चार्जेस में विशेष छूट दी जा रही है। उसी तरह दिव्यांग लाभार्थियों को यूडीआयडी कार्ड के तहत सुविधा दी जा रही है। 

5 हजार पासेस वितरित 

देवीदास बांते, यातायात नियंत्रक, एसटी डिपो के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के गांवो में आवागमन से संबंधी सुविधाओं का अभाव बना है। ग्रामीण क्षेत्रों की कक्षा दूसरी से बारावी तक की छात्राओं को नि:शुल्क पासेस वितरित की जा रही है। छात्रों को 33 प्रतिशत, दिव्यांगो को यूडीआयडी कार्ड सुविधा, नियमित यात्रा करनेवाले व्यवसायी, कर्मचारियों को पासेस सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। 


जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों पर एसटी बसों के दौडने से शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे उठता नजर आ रहा है। उल्लेखनिय है कि परिवहन सुविधाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों के लिए एसटी महामंडल व्दारा मानवविकास की 28 बसों की सेवा उपलब्ध की गई है। पासेस सुविधा के अनुसार जिले की सडकों पर 21 बसों को दौडाया जा रहा है। शेष बसों की सेवा शिघ्र दिए जाने का बताया गया है। जिले के सडकों पर दौड रही बसों की सुरक्षित सेवाओें से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन से संबंधी समस्या निर्माण नहीं होने से विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढाने के लिए अभिभावकों के चेहरों पर खुशी की लहर नजर आ रही है।

Created On :   18 July 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story