मंदिर की दानपेटी से रुपए चुराकर गर्लफ्रेंड पर किए खर्च, मुनाफे के लालच में गंवाए 8 लाख

Spent money on girlfriends by stealing money from temple donation box
मंदिर की दानपेटी से रुपए चुराकर गर्लफ्रेंड पर किए खर्च, मुनाफे के लालच में गंवाए 8 लाख
मंदिर की दानपेटी से रुपए चुराकर गर्लफ्रेंड पर किए खर्च, मुनाफे के लालच में गंवाए 8 लाख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी पुलिस ने दानपेटी और वाहन चोरी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। उसने मंदिर की दानपेटी से चुराए रुपए मध्य प्रदेश जाकर गर्लफ्रेंड पर खर्च करने का खुलासा हुआ है। नाबालिग के सहयोगी के तौर पर पकड़े गए साथियों को छोड़ दिया गया है। कार्रवाई को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। दत्तवाड़ी स्थित मंदिर से दो दानपेटियों से 15 हजार रुपए चुराए गए थे। इस घटना के बाद डिफेंस परिसर में साप्ताहिक बाजार से एक दोपहिया वाहन चोरी हो गया था। 20 नवंबर-2019 को प्रकरण दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध के तौर पर प्रशिक पृथ्वीराज ढोके (21), दवलामेटी, अभिषेक अजय शेंडे (19), दवलामेटी, प्रवीण प्रमोद राऊत (28), सोनबा नगर और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद उक्त युवकों समेत दो नाबालिगों को छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में सिर्फ एक नाबालिग ही लिप्त है। शेष युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था। उन्हें भी बाद में छोड़ दिया गया है। इस मामले में पुलिस की जांच को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस प्रकरण में  17 वर्षीय किशोर ने ही दानपेटी से चोरी की थी और वाहन भी चुराया था। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, चोरी के बाद उसने  रुपये मध्य प्रदेश जाकर अपनी गर्लफेंड पर खर्च किए। किशोर मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है। वहां उसके पिता रहते हैं, जबकि मां नागपुर में वाड़ी थाने की सीमा में रहती है। किशोर से और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। कार्रवाई में राजेश बरने, सुनील डगवाल, विजय पेंदाम आदि ने हिस्सा लिया।

मुनाफे के लालच में गंवाए 8 लाख

उधर निवेश की राशि पर मुनाफा मिलने के लालच में कामठी के एक व्यक्ति 8 लाख रुपए गंवा दिए। यह धोखाधड़ी का मामला कामठी के जूना पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी हैदराबाद का बताया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कामठी के गुजरी बाजार निवासी तारिक शेख वल्द मेहमूद शेख (30) को हीरा इस्लामिक बिजनेस ग्रुप, हीरा ग्रुप कार्पोरेटेड हाउस, नदीम कालोनी, तुली चौक, हैदराबाद, तेलंगाना, इस ग्रुप में पैसे निवेश करने पर अच्छा खासा मुनाफा मिलने की जानकारी मिली। फरियादी ने 26 सितंबर-2017 से 22 मई-2018 के बीच आरोपी नौहिरा शेख, जो हीरा ग्रुप की सीईओ है, से संपर्क कर ग्रुप में करीब 8 लाख रुपए कैनरा बैंक के खाता क्र.-30442140000019 और एचडीएफसी बैंक के खाता क्र.-5020026482175 में बारी-बारी से ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद शुरुआत में हीरा ग्रुप ने मुनाफे के रूप में तारिक शेख को करीब 62 हजार 443 रुपए दिए, लेकिन बाद में ग्रुप ने तारिक को पैसे देना बंद कर दिए। बार-बार संपर्क करने पर भी जब जवाब नहीं मिला, तो फरियादी तारिक शेख ने अपने को ठगा महसूस किया और कामठी के जूना पुलिस थाने में हैदराबाद के हीरा ग्रुप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कामठी पुलिस ने शहर के निवेशकों से अपील की है कि, जिन लोगों ने हीरा बिजनेस ग्रुप में निवेश किया है, वे अपने दस्तावेजों के साथ कामठी के जूना पुलिस थाने में या फिर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले अथवा मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक (अपराध) बलिरामसिंह परदेसी से संपर्क कर शिकायत करें।

नगद सहित 40.71 लाख के आभूषण की तस्करी का आरोपी पकड़ाया

नागपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सोने, चांदी के आभूषण और भारी कैश के साथ पकड़ा गया। कार्रवाई में आरोपी से नकद सहित 40,71,830 रुपए के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए। जानकारी के अनुसार आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एक टीम तैयार की गई। टीम ने नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 8 पर पहुंची 12290 नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में तलाशी ली गई। जिसमें रात 8.35 बजे  एस-4 कोच की 28 नंबर सीट पर एक व्यक्ति बैग के साथ संदिग्ध दिखाई दिया। मौके पर पूछताछ करने पर वह घबरा गया। शक होने पर संदिग्ध को आरपीएफ थाना ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम बालासाहेब सुखदेवराव घाटोले (60) निवासी प्लॉट  नं. 34 अंबिका नगर नरसाला रोड बताया। साथ ही बताया कि वह इंद्रपुरी लॉजिस्टिक प्रायवेट लिमिटेड इंद्रायणी लॉजिस्टिक कूरियर कंपनी में काम करता है। जो हैंडलुम मार्केट गांधीबाग नागपुर में है। उसके बैग की जांच करने पर 28,51,830 रुपए नकद, लगभग 3,50,000 रुपए चांदी के आभूषण, करीब 7,70,000 रुपए के सोने के आभूषण तथा बिस्किट व 1,00,000 रुपए के स्टोन व धातु के आभूषण पाए गए। नकदी सहित सभी आभूषणों की कुल कीमत 40,71,830 रुपए निकली। जिसे निरीक्षक आर.आर. जेम्स ने पंचनामा कर जब्त किया।

कार में विदेशी शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार

उधर कार में विदेशी शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को बजाजनगर क्षेत्र में पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी दिलीप प्रेमशंकर तिवारी (40) गांधीनगर हिल रोड अंबाझरी निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार  अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 1 को गुप्त सूचना मिली िक कार (जीजे-6-डीजी- 6957) में शराब की खेप जा रही है। यह जानकारी मिलते ही यूनिट 1 के पुलिस निरीक्षक मुख्तार शेख सहयोगियों के साथ बजाजनगर  क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उक्त कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 52 बोतल विदेशी शराब मिली। इस शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने कार में सवार दिलीप तिवारी को धरदबोचा। आरोपी के खिलाफ बजाजनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी का पुराना रिकार्ड भी खंगालना शुरू कर दिया है। बजाजनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

असामाजिक तत्वों के आतंक से नागरिक परेशान

गंगाबाई घाट रोड स्थित दुकानों में चोरी की वारदातों पर अंकु़श लगाने को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया।  लकडगंज के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे को ज्ञापन दिया गया।  गंगाबाई घाट रोड पर असामाजिक तत्वों के आतंक से नागरिक परेशान हैं, इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। इस अवसर पर शंकर सुगंध, संतोष काबरा, सचिव महफूज अली, ललित पटेल, मकसूद, संतोष शर्मा, दीपक ढोलकिया आदि उपस्थित थे। 

राइस मिल से 70 बोरे धान चोरी

देवलापार पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले पवनी के पास स्थित दुर्गा राइस मिल के बाहर रखे धान के 70 बोरे अज्ञात चोरों ने चोरी करने की घटना बुधवार को रात में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा राइस मिल का गोदाम पूरी तरह भर जाने से राइस मिल के सामने के परिसर में पिसाई के लिए सैकड़ों की संख्या में धान के बोरे रखे जाते हैं। घटना के दिन भी वहां इसी तरह धान के बोरे रखे थे। रात में अज्ञात चोरों ने किसी वाहन में रखकर 70 धान के बोरे चुराकर ले गए। दूसरे दिन सुबह जब धान के बोरे की चोरी की जानकारी मिली। तब राइस मिल के मालिक अनिल गुप्ता, पवनी निवासी ने इसकी शिकायत देवलापार पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। इस तरह 70 बोरों की चोरी से यहां के अन्य व्यवसायी भी सख्ते में हैं। पवनी क्षेत्र में पिछले कुछ महीने में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

बदमाश औरंगाबाद जेल रवाना

मिनीमाता नगर निवासी कुख्यात बदमाश सलमान उर्फ बाबा हारून खान (28) की रवानगी औरंगाबाद जेल में कर दी गई है। कई बार उसके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई हुई, लेकिन काेई सुधार नहीं हुआ। परिसर में हमेशा दहशत बनी रहती थी। पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय ने उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे दबोच लिया। कार्रवाई के साथ उसे औरंगाबाद जेल भेजा गया।

राजस्थान से परीक्षा देने आई महिला की मौत

राजस्थान के नागपुर नर्सिंग की परीक्षा देने नागपुर पहुंची एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। पारडी थाने में प्रकरण काे आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। मृतक का नाम ज्योति निखिल जैन (24) राजस्थान निवासी बताया जा रहा है। ज्योति नर्स बनना चाहती थी। इसके लिए उसने आवेदन भी किया था। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक स्वप्निल चौहान ने बताया कि मृत्यु के कारणों का सही पता लगाने के लिए ज्योति का विसरा प्रयोग शाला में भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Created On :   1 March 2020 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story