तेज रफ्तार कार नहर में पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 4 बच्चों समेत 7 घायल

Speeding car overturns in canal, 3 women killed, 7 injured including 4 children
तेज रफ्तार कार नहर में पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 4 बच्चों समेत 7 घायल
सतना तेज रफ्तार कार नहर में पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 4 बच्चों समेत 7 घायल

डिजिट ल डेस्क, सतना। रामनगर थाना अंतर्गत खैरहनी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टीआई रोहित यादव ने बताया कि शहडोल जिले के बिजुरिहा गांव से एक परिवार के 10 लोग कार क्रमांक एमपी 18 सीए- 6962 में सवार होकर मंगलवार दोपहर को भगवान शंकर के दर्शन करने बढ़ौरा जा रहे थे। तकरीबन साढ़े 12 बजे खैरहनी के पास पहुंचते ही सामने से आई जीप से टक्कर बचाने की कोशिश में ड्राइवर महेन्द्र पुत्र रामावतार यादव 28 वर्ष, स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से उतरकर तीन बार पलटने के बाद नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में महेन्द्र की पत्नी साक्षी यादव 27 वर्ष, मां मुन्नीबाई यादव 55 वर्ष और कौशिल्या पति अजय यादव 28 वर्ष, की मौके पर ही मौत हो गई। 
पुलिस की तेजी से बची घायलों की जान ---
भीषण हादसे की सूचना राहगीरों से मिलने के कुछ मिनट बाद ही मर्यादपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर आ गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर पुलिस जीप से ही आनन-फानन बाणसागर अस्पताल देवलौंध ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजय पुत्र अभय यादव 30 वर्ष, बिट्टी यादव 50 वर्ष और महेन्द्र यादव को रीवा रेफर कर दिया गया। वहीं दिव्यानी पुत्री महेन्द्र यादव 2 वर्ष, उसकी बड़ी बहन दिव्यांशी यादव 5 वर्ष, आदित्य पुत्र अजय यादव 6 वर्ष और अंकुश यादव 12 वर्ष, का इलाज देवलौंध में ही किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने क्रेन से कार को नहर से बाहर निकाला, तो मृतकों के शव मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया।

Created On :   3 Aug 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story