- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नंदुरा
- /
- दो वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत,...
दो वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत, 13 यात्री घायल
डिजिटल डेस्क, नांदूरा। गिट्टी से भरकर जा रहे टिप्पर ने क्रूझर को टक्कर मारने की घटना दि २५ नवम्बर को श्री संत गजानन महराज मंदिर नए येरली समिप घटी, इस घटना में क्रूझर में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई, १३ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार, नांदूरा से जलगांव जामोद की ओर जा रहे गिट्टी से भरे बिना क्रमांक के नए टिप्पर ने जलगांव जामोद से नांदूरा की ओर जा रहे क्रूझर क्रमांक एमएच २८ सी-४१३८ को नए येरली समिप जोरदार टक्कर मारी। जिसमें तुलशीराम मोतीराम सुरलकर (६५) निवासी पलसोडो समेत सभी घायलों को प्राथमिक आरोग्य केंद्र नांदूरा में इलाज के लिए दाखिल किया गया । वहां के वैद्यकिय अधिकारी डा लक्ष्मीनारायण जयस्वाल, डा चेतन बेंडे, डा फिरदोस यासमीन ने तुलशीराम सुरलकर को मृत घोषित किया। घायलों में रुख्माबाई नागोराव सुरलकर (४५), समाधान शंकर सुरलकर (५०), ओंकार पंढरी सुरलकर (६५), नागोराव ओंकार सुरलकर (६५), बारसु ओंकार सुरलकर (४५), तुकाराम सदानंद चांभारे (३०) क्रुझर वाहन का चालक, अंजनाबाई ओंकार सुरलकर (७५), निर्मला किसन सुरलकर (६०), गजानन प्रल्हाद सुरलकर (४५), दौलत नारायण सुरलकर (४५), सुभाष शंकर सुरलकर (६५), वैष्णवी बारसु सुरलकर (१०), मिराबाई नागोराव सुरलकर (३५) यह सभी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ओम साई फाउंडेशन के अध्यक्ष विलास निंबालकर ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ओमसाई फांउडेशन के विलास निंबोलकर, पत्रकार प्रवीण डवंगे, पवन चरखे, क्रिष्णा नालट, अजय सपकाल समेत आदि के सहयोग से घायलों को प्रथम नांदूरा, खामगांव, अकोला के अस्पताल में दाखिल किया।
Created On :   28 Nov 2021 4:04 PM IST