लगने के बाद कुछ घंटों में टूट कर अलग हो रहे स्पीड ब्रेकर

Speed breakers breaking apart in a few hours after installation
लगने के बाद कुछ घंटों में टूट कर अलग हो रहे स्पीड ब्रेकर
शहडोल लगने के बाद कुछ घंटों में टूट कर अलग हो रहे स्पीड ब्रेकर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर में वाहनों की गति को नियंत्रित करने में यातायात विभाग के ब्रेकर नाकाम हो रहे हैं। एसपी बंगले के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने के कुछ ही घंटों में रबर के ब्रेकर टूटकर अलग हो गए। ऐसे में हादसे की आशंका और बढ़ गई है, क्योंकि ब्रेकर के टूटे हुए हिस्से से वाहनों को निकालने की आपाधापी में वाहन एक दूसरे से टकरा जाते हैं।

सोमवार को ही यातायात अमले ने स्पीड ब्रेकर लगाया था। लेकिन यह इतना कमजोर निकला कि छोटे चार वाहन का वजन भी नहीं सह पाया और वाहन के गुजरते ही इसके परखच्चे उड़ गये। स्पीड ब्रेकर के टूटने से यह अब और खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है और यह किसी भी हादसे का कारण बन सकता है। बताया गया है कि पीएचक्यू के निर्देश पर इनकी सप्लाई प्रदेश स्तर से होती है। शहर में जगह-जगह लगाए गए रबर के ब्रेकरों में तकनीकी खामियों के साथ कमजोर भी हैं। मॉडल रोड में पहले लगे ब्रेकर टूट चुके हैं। इनकी ऊंचाई आवागमन के हिसाब से बहुत अधिक थे। 

 

Created On :   9 Feb 2023 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story