नशीली कफ सिरप के आरोपी को स्पेशल

Special to the accused of intoxicating cough syrup
नशीली कफ सिरप के आरोपी को स्पेशल
सतना नशीली कफ सिरप के आरोपी को स्पेशल

 डिजिटल डेस्क, सतना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचन प्रकिया के दौरान यहां यह अपने किस्म का पहला मामला है,जब सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन बंदी ने एनडीपीएस एक्ट की स्पेशल कोर्ट से अनुमति लेकर सरपंच पद का चुनाव लडऩे की ठानी है। 
प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने करसरा निवासी ३० वर्षीय आरोपी शैलेश शुक्ला को २ और साथियों के साथ पकड़ा था। सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी शैलेश शुक्ला ने विशेष न्यायाधीश  योगीराज पांडेय की अदालत में आवेदन देकर पंचायत चुनाव लडऩे की अनुमति मांगी थी। 
आज दाखिल करेंगे नामांकन:---
विचाराधीन बंदी के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ३१ मई को अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को सेंट्रल जेल में केंद्रीय कारागार अधीक्षक अखिलेश तोमर की मौजूदगी में शैलेश शुक्ला से भरजुना के सरंपच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र भरवाते हुए शपथ पत्र भी तस्दीक कराया गया। अधिवक्ता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र ३ जून को दाखिल किया जाएगा। एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२१ और ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा-५/२१ के तहत आरोपी  शैलेश शुक्ला पिछले साल की ३ जून से सेंट्रल जेल में बतौर विचाराधीन कैदी बंद है। मामले की सुनवाई ११ जून को है।

Created On :   3 Jun 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story