- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- विशेष दल का जुआ अड्डे पर छापा, 6...
विशेष दल का जुआ अड्डे पर छापा, 6 पकड़े
डिजिटल डेस्क, अकोला. तिलक रोड पर स्थित आकार काम्पलेक्स के पीछे अलंकार मार्केट में चल रहे वरली मटका व जुआ खेलने वालों पर जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने छापा मारकर 6 लोगों पर कार्रवाई की। विशेष पुलिस दल के प्रमुख विलास पाटील को खुफिया जानकारी मिली कि अलंकार मार्केट परिसर में कुछ लोग पैसे की हारजीत पर वरली मटका जुआ खेल रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक पाटील ने अपने दल के साथ मौके पर छापा मारा। इस कार्रवाई में रविंद्र विजय तेलंगडे(48) निवासी पुराना शहर, राजेश जगदीश पाठक (62) निवासी पुराना शहर, विट्ठल गोपाल सापधारे (30) निवासी हाता अंदूरा, प्रकाश लक्ष्मण बुंदेले (60) निवासी माता नगर, संतोष परशराम जाधव (40) गायत्री नगर, मुख्तार खान बशीर खान (44) निवासी खैर मो.प्लाट अकोला पुलिस के हत्थे चढ़े। उनके पास वरली मटके के आंकडे लिखी हुई चिटि्ठयां,मोबाइल फोन, नकद 3090 रुपए ऐसी कुल 13090 की सामग्री बरामद की गई। आरोपियों का यह कृत्य जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत होने के कारण उन पर रामदास पेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील तथा उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
Created On :   25 March 2022 6:16 PM IST