विशेष पुलिस दल का जुआ अड्डों पर छापा

Special police team raids gambling spots
विशेष पुलिस दल का जुआ अड्डों पर छापा
अकोला विशेष पुलिस दल का जुआ अड्डों पर छापा

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर व्दारा गठित विशेष पुलिस दल की ओर से शहर तथा जिले के ग्रामीण परिसरों में चल रहे अवैध जुआ अड्डों पर छापेमारी कर जुआरियों पर कार्रवाईयां की जा रही हैं। शुक्रवार 25 को स्थानीय वसंत टाकिज के सामने मुन्ना गैरेज के पास एक व्यक्ति पैसे की हारजीत पर वरली मटका जुआ खिलवा रहा है यह जानकारी विशेष दल के प्रमुख पुलिस निरीक्षक विलास पाटील मिली। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा इस कार्रवाई में राजेश गोविंदराव बोर्डे (57) पर कार्रवाई की गई। इस व्यक्ति के पास से वरली मटका सामग्री,नकद 3700 रूपए पुलिस ने जब्त किए। सिटी कोतवाली में सम्बन्धित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया

आनंद नगर में जुआ अड्‌डे पर छापा

स्थानीय खदान परिसर के आनंद नगर इलाके में एक बंद मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर विशेष पुलिस दल ने छापा मारकर 8 आरोपियों को पकड़ा। इस छापे में पुलिस ने 5 मोबाईल, दो मोटरबाइक्स, एक चार पहिया वाहन, नकद 25000 रूपए ऐसा कुल 3,75,000 का माल जब्त किया। मिली खबर के आधार पर पंचों के समक्ष पुलिस ने यह छापे मारी की। इस कार्रवाई में कुलदीपसिंह बावरी, सुंदरसिंह टांक, रवीसिंह टाक, जसविन्दरसिंह बावरी, शुभम चौधरी, सदाम खान एजाज खान, शेख महबूब हक शेख म्हेदुल्ला, विनोदसिंह बावरी सभी निवासी खदान इन लोगों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस स्टेशन खदान में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने अपनी टीम के साथ अंजाम दी। 

Created On :   27 March 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story