गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों के लिए शीघ्र ही  मुंबई में होगी विशेष बैठक : नाना पटाेले

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों के लिए शीघ्र ही  मुंबई में होगी विशेष बैठक : नाना पटाेले

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्ताें की समस्या निराकरण के लिए मुंबई में शीघ्र ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ विशेष बैठक कर नीतिगत मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे। विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में भंडारा-गोंदिया जिले के गोसीखुर्द सिंचाई प्रकल्पांे की समीक्षा की गई।  बैठक में विधायक नरेंद्र भोंडेकर, विधायक राजू पारवे, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, विदर्भ सिंचाई विकास मंडल के कार्यकारी संचालक अविनाश सुर्वे, अधीक्षक अभियंता  अं. टालेकर, प्रकल्पग्रस्ताें के  प्रतिनिधि व जलसंपदा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विधान सभा अध्यक्ष श्री पटोले ने गोसीखुर्द प्रकल्प के अंतर्गत 1058 करोड़ के कुछ चुनिंदा काम नेशन बिल्डिंग  कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ने भंडारा जिले में किए कामों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए। शासन स्तर पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए इस महीने के दूसरे सप्ताह मुंबई में विशेष बैठक होगी।  प्रारंभ में  कार्यकारी संचालक अविनाश सुर्वे ने गोसीखुर्द प्रकल्प की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।   

अग्निसेवा महाविद्यालय को आधुनिक बनाने 200 करोड़ रुपए होंगे खर्च
राष्ट्रीय अग्निसेवा महाविद्यालय, राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अग्निसेवा के कार्य को सक्षम बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। अग्निशमन का मामला राज्य सरकारों पर निर्भर है, लेकिन राज्य सरकार मनपा, जिप जैसी स्थानीय निकाय संस्थाओं के भरोसे इस सेवा को छोड़ती रही है। नागपुर में अग्निसेवा महाविद्यालय को अत्याधुनिक बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आपदा के बाद पुनवर्सन के कार्य को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विकास कार्य होने का ही परिणाम है कि बीते दिनों 3 चक्रवात आने पर 66 मौतें हुई। उससे पहले एक ही चक्रवात में उड़ीसा में 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी। नागपुर में आपदा प्रबंधन अकादमी में प्रतिवर्ष 5 हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन तरह के प्रशिक्षण होंगे। उन्होंने आपदा प्रबंधन क्षेत्र में सुभाषचंद्र बोस पुरस्कार की भी घोषणा की।  
 

Created On :   3 Jan 2020 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story