विशेष न्यायाधीश विद्युत ने ली बैठक

Special Judge Vidyut took the meeting
विशेष न्यायाधीश विद्युत ने ली बैठक
सतना विशेष न्यायाधीश विद्युत ने ली बैठक

डिजिटल डेस्क ,सतना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में बुधवार को एडीआर केन्द्र में विशेष न्यायाधीश विद्युत केएम अहमद ने प्राधिकरण के सचिव अविनाशचंद्र तिवारी की मौजूदगी में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। प्री-सिटिंग बैठक में 12 मार्च को आयोजित की जा रही लोक अदालत में बिजली के प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किए जाने पर चर्चा की गई। शाम करीब 4 बजे एडीआर केन्द्र में आयोजित बैठक में विशेष न्यायाधीश पीके सिन्हा ने बिजली कंपनी के अधिकारी और कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में कराए जाने और प्रकरणों के निराकरण में आने वाली अड़चनों को दूर किए जाने का निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिया। बैठक में मौजूद प्राधिकरण के सचिव और न्यायाधीश अविनाशचंद्र तिवारी ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने आम लोगों से लोक अदालत से बिजली के प्रकरणों का निराकरण कराकर प्री-लिटिगेशन मामलों पर 30 प्रतिशत और लंबित मामलों पर 20 प्रतिशत की छूट का लाभ लेने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री अमित केवट, ईई रविशंकर मिश्रा, अधिवक्ता डीके गौतम, प्रतीक श्रीवास्तव, कर्मचारी शंकर सिंह तिवारी के अलावा कंपनी के पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे। 

अधिवक्ता डीके गौतम को प्रशस्ति पत्र —-
लोक अदालत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एमपीईबी के पैनल अधिवक्ता डीके गौतम को बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर प्राधिकरण के सचिव अविनाशचंद्र तिवारी ने सम्मानित किया। अधिवक्ता श्री गौतम को यह प्रशस्ति पत्र आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सहयोग किए जाने पर दिया गया है। 
 

Created On :   24 Feb 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story