हाईकोर्ट में कोरोना के इलाज को लेकर विशेष सुनवाई आज

Special hearing on treatment of Corona in High Court today
हाईकोर्ट में कोरोना के इलाज को लेकर विशेष सुनवाई आज
हाईकोर्ट में कोरोना के इलाज को लेकर विशेष सुनवाई आज


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बैंच में गुरुवार 15 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से कोरोना के इलाज को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष सुनवाई की जाएगी। यह सुनवाई राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा की पत्र याचिका और सृजन एक आशा संस्था की जनहित याचिका पर हो रही है। हाईकोर्ट में पहले से ही कोरोना के इलाज पर सुनवाई चल रही है। श्री तन्खा की पत्र याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएँ नहीं हैं। निजी अस्पतालों में मरीजों से अनाप-शनाप वसूली की जा रही है। रेमडेसिविर के इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी हो गई। निजी अस्पतालों में इंश्योरेंस और सीजीएचएस सुविधा वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। उनसे एडवांस में नकद राशि माँगी जा रही है।

 

Created On :   14 April 2021 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story