अपराधों की उत्कृष्ट जांच कर पर्दाफाश करने में किए विशेष प्रयास, समीक्षा बैठक में नवाजा

Special efforts made to expose crimes by excellent investigation, awarded in review meeting
अपराधों की उत्कृष्ट जांच कर पर्दाफाश करने में किए विशेष प्रयास, समीक्षा बैठक में नवाजा
पुरस्कृत अपराधों की उत्कृष्ट जांच कर पर्दाफाश करने में किए विशेष प्रयास, समीक्षा बैठक में नवाजा

डि़जिटल डेस्क, वाशिम. जिले में अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए कानून व्यवस्था अबाधित रखने का कार्य वाशिम जिला पुलिस दल सफलतापूर्वक कर रहा है । इसी पृष्ठभूमि पर गत 12 मई को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागृह में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी और सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अपराधों की उत्कृष्ट जांच कर पर्दाफाश करने हेतु किए विशेष प्रयास करनेवाले 6 अधिकारियों समेत 26 अंमलदारों का सत्कार पुलिस कप्तान ने किया । हालही में सम्पन्न रामनवमी और रमज़ान ईद शांति के साथ सम्पन्न कराने के लिए वाशिम जिला पुलिस दल के अधिकारी और अंमलदारों ने विशेष परिश्रम करते हुए बंदोबस्त को सफलतापूर्वक पुरा किया । इस कारण जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने सभी की प्रशंसा की । जिला सामान्य चिकितसालय अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण समिति के डा. पांढरकर व दल ने तंबाकूजन्य पदार्थों के गैरकानूनी रुप से उपयोग, कोटपा कानून के अंतर्गत प्रकरण और उपाययोजना को लेकर उपस्थिताें को जानकारी दी । मासिक समीक्षा बैठक में अभ्यागतांें की समस्या जानकर उन्हें दर्ज किया । इस समस्यांओं का निवारण करते हुए अभ्यागताें को उच्च प्रति की अच्छी सेवा उपलब्ध करवानेवाली प्रणाली को लेकर उत्कृष्ठ प्रस्तुतिकरण किया गया । साथही निधि के अंतर्गत वाशिम जिला पुलिस घटक के निर्भया पथक की महिला अंमलदारों के लिए गस्त करना सुविधाजनक हो, इस हेतु प्राप्त 15 दुपहिया वाहनाें का लोकार्पण पालकमंत्री शंभूराजे देसाई के हाथों 1 मई को महाराष्ट्र दिन पर हुआ । इस कारण महिलाओं और लड़कियों के सक्षमीकरण और सुरक्षा के लिए निर्भया पथक अधिक सक्षम हुआ है । आनेवाले समय में निर्भया पथक के प्रभावशाली कामकाज को लेकर मार्गदर्शन किया गया । इस अवसर पर अनधिकृत लाउडस्पीकर को लेकर भी चर्चा करते हुए मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निश्चित की गई मार्गदर्शक हिदायतों का सख्ती से पालन करने को लेकर सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी और सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए । बाद में ग्राम केकतउमरा में पुजारी की हत्या मामले की उत्कृष्ट जांच कर इस मामले का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करने पर वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन की परिविक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक महक स्वामी और उनके दल, स्थानीय अल्लाडा प्लाट में व्यापारी को रास्ते में रोककर 17 लाख रुपए की लूट के आरोपियों को 36 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने तथा रिसोड़, मंगरुलपीर, मालेगांव में लूट और चोरी के आरोपियांे को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 लाख का माल ज़ब्त करने पर स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी और अंमलदारों, राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पैरवी अधिकारी और अंमलदारों के साथही जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले अंमलदार पुकां विट्ठल सुर्वे आदि 6 अधिकारी और 26 अंमलदारों का जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के हाथों प्रशस्तीपत्र और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया 

Created On :   16 May 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story