दीपोत्सव पर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का रखें विशेष ध्यान श्रम मंत्री ने नागरिकों से की अपील
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 10 नवम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने प्रदेश वासियों से आगामी दीपमालिका के पर्व पर विशेष सावधानी बरतने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के त्योहार पर सभी नागरिक अपने घरों में दीप जलाकर परिवार के साथ दीपावली मनाये। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है ऎसे में जिला प्रशासन की गाइडलाइन की पालना करें ताकि हम सभी मिलकर कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ने में कामयाब हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में देवउठनी ग्यारस के समय बड़ी संख्या में शादी समारोह आयोजित होंगे ऎसे में घर परिवार सहित विभिन्न स्थानों पर आमजन की आवाजाही बढ़ना सामान्य बात है। इस दौरान यदि आमजन पूरी तरह सावधानी बरते और राज्य व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करें तो कोरोना से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नो मास्क-नो एन्ट्री अभियान को तरजीह देना यह कदम ना केवल हमारे परिवार और समाज बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए हितकारी होगा। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के इस पर्व के दौरान नागरिक घर से बाहर निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भीड या समूह का हिस्सा नहीं बने तथा घर से बाहर निकलने से पूर्व मास्क से अपने नाक और मुंह ठीक प्रकार से ढ़क ले। अनावश्यक किसी वस्तु को ना छुएं तथा समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे। घर केे छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों का इस संक्रमण काल में विशेष ध्यान रखा जाना भी सुनिश्चित किया जावें। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरदृष्टि सोच से राज्य के नागरिक जनआन्दोलन के तहत नो मास्क नो एन्ट्री अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। प्रदेश की गहलोत सरकार कोरोना के कुचक्र को तोड़ने के लिए प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग कर रही है। प्रथम पंक्ति के योद्धा कोरोना फाईटर के रूप में इस संक्रमण से लड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे है। फिर भी कोरोना की इस चेन को तोड़ने में आमजन का योगदान विशेष है। लोग कोरोना की भयावहता को देखते हुए सावधानी बरतेंगे तो ही हम समय रहते कोरोना को हरा सकेंगे। श्रम राज्य मंत्री जूली ने की जनसुनवाई श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले में मंगलवार को मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई की। इस दौरान करीब 73 से अधिक लोगों ने अपनी परिवेदनाएं श्रम राज्य मंत्री को दी। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने बताया कि बिजली, पानी, सड़क सहित बड़ी संख्या में स्थानान्तरण की समस्या लेकर जिले भर से लोग उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में आने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऎसे में हर एक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद भी सतर्क रहे एवं दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक के हाथ में खुद की सुरक्षा एवं दूसरों की सुरक्षा है। ऎसे में सोशल डिस्टेंस की पालना तथा मास्क का उपयोग करते हुए कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने का हम सब मिलकर प्रयास करें। ----
Created On :   11 Nov 2020 3:40 PM IST