बीज प्रक्रिया करने पश्चात ही रबी फसलों की बुआई करें

Sow Rabi crops only after seed processing
बीज प्रक्रिया करने पश्चात ही रबी फसलों की बुआई करें
मोताला बीज प्रक्रिया करने पश्चात ही रबी फसलों की बुआई करें

डिजिटल डेस्क, मोताला. जिले के खरीफ मौसम के मूंग, उड़द व सोयाबीन फसलों को खेतों से निकाला गया है। अब किसान रबी मौसम की फसलों के लिए खेत की मशक्कत में लगे है। रबी फसलों की बुआई के पूर्व बीज प्रक्रिया करें, ऐसा आवाहन जिला कृषि अधीक्षक संतोष डाबरे ने किया है। तहसील के ग्राम वडगांव खडोपंत में अभिराज फार्मर प्रोडूसर कंपनी को दी भेंट समय वह बोल रहे थे। इस समय अभिराज फार्मर प्रोडूसर कंपनी अध्यक्ष पुष्पा महादेव शेलके, कंपनी के संचालक  मनीषा सचिन शेलके, महेन्द्र पाटील, नागेश शेलके, गणेश ठाकरे, विलास ठाकरे राजेंद्र अढाव, जाधव, बेलोकार, आत्मा बंडे, चित्रग आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   2 Nov 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story