खेत की मिट्‌टी का परीक्षण करने के बाद ही करें बुआई

Sow only after testing the soil of the field
खेत की मिट्‌टी का परीक्षण करने के बाद ही करें बुआई
खेत की मिट्‌टी का परीक्षण करने के बाद ही करें बुआई

डिजिटल डेस्क, कामठी। तहसील के किसान मानसून के पूर्व अपने खेतों में अच्छी फसल के लिए पूर्व तैयारी में लगे हुए हैं। अगले माह शुरू होने वाले मानसून को देखते हुए किसान अपने काम में जुटा हुआ है। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय से ग्रामीण क्षेत्र के कृषि विभाग कार्यालय को किसानों को मार्गदर्शन किया जा रहा है। कामठी कृषि कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड शुरू होने से पूर्व तहसील के किसानों की जमीन की स्वायल टेस्टिंग लैब से जांच की गई थी। हाल ही में इसकी रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त हुई। किसानों ने इस रिपोर्ट के आधार पर खेतों में फसल बुआई का चयन करना चाहिए। यह जानकारी कृषि विभाग ने दी है। साथ ही किसानों ने खादों का ज्यादा इस्तेमाल न करते हुए आवश्यकता अनुसार खाद का उपयोग करना चाहिए। फसल के लिए खाद का उपयोग करना लाभदायक होता है, लेकिन अधिक मात्रा में खाद का उपयोग करने से फसल पर इसका बुरा असर हो सकता है। कृषि विभाग द्वारा किसानों द्वारा दिए जाने वाले खाद में 10 प्रतिशत खाद की मात्रा कम करने का प्रयास जारी है। इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा मुहिम चलाकर प्रचार किया जा रहा है। साेयाबीन, धान आदि फसल के लिए कितने प्रतिशत खाद का उपयोग किया जाना है। इसकी जानकारी भी किसानों को दी जा रही है। साथ ही खेतों में फसल के लिए लगने वाले बीजों का चयन कैसे किया जाए इसका भी मार्गदर्शन किया जा रहा है। 

खरीफ फसल की उच्चतम उपज के लिए समीक्षा बैठक

उमरेड में पंस के सभागृह में खरीफ मौसम के लिए समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता विधायक पारवे ने की। उन्होंने कृषि अधिकारियों से खरीफ के लिए उत्तम पैदावार की चर्चा की। सभा में दादाराव मांडस्कर, प्रियंका लोखंडे, पंचायत समिति के तहत जयश्री देशमुख, गीतांजलि सभागृह में कृषि विभाग की नागभिडकर, उमरेड कृषि उत्पन्न समिति की ओर से खरीफ मौसम पूर्व समीक्षा बैठक में कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति रूपचंद,  विधायक राजू पारवे, तहसीलदार प्रमोद कदम, पंस बीडीओ जयसिंह आदि उपस्थित थे। सभा में विधायक ने कृषि विभाग के जाधव, कृषि अधिकारियों से विविध विषयों पर संजय वाकडे से विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उमरेड निबंधक म्हस्के, शिवदास पंचायत समिति सभापति के रमेश कुकलकर, अश्विन उके, सुभाष किलनाके, जिप सदस्य राजू उर्फ मुले, अरुण बालपांडे, संजय ठाकरे, मिलिंद सुटे, सुनीता ठाकरे, वंदना नारायण देशमुख आदि उपस्थित से। समीक्षा बैठक में विधायक पारवे ने कृषि विभाग की ओर से कोविड महामारी में ज्यादा से ज्यादा किसानों के खेत पर खाद, बीज आदि की आपूर्ति करने हेतु अभियान बड़े पैमाने में चलाना, बीज प्रक्रिया में किसानों में जनजागृति करना, खाद तथा बीज की कालाबाजारी पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई करना, फलबाग क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्रयास करना, ग्राम कृषि विकास समिति की स्थापना करना, किसानों को फसल कर्ज के लिए बैंक अधिकारियों ने किसानों को सहकार्य करना, अन्यथा बैंक अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर बैंक को अपनी बैंक के सामने धूप से बचने के लिए मंडप डालना, ग्राहकों के लिए जलापूर्ति करने के आदेश भी बैंक के प्रतिनिधियों को दिए। इसके बाद उमरेड तहसील के 10 जरूरतमंद दिव्यांगों को विधायक के हाथों ट्राइसिकल प्रदान की गई। 

भिवापुर में ली समीक्षा बैठक

उमरेड विधानसभा के विधायक राजू पारवे की अध्यक्षता में भिवापुर पंचायत समिति के कृषि विभाग की रबी फसल के पूर्व अनेक विषयों पर चर्चा की। कोविड संक्रमण को देखते हुए किसानों तक कृषि विभाग की ओर से फसल के बीज, खाद पहुंचाना और उसकी किसानों में जागृति करना। किसानों को खाद की आवश्यकता के समय कालाबाजारी पर नियंत्रण करना और किसानों को बागायती खेती के संबंध में जागृत करना। इस संबंध में ग्राम कृषि अधिकारी को ग्राम कृषि विकास समिति की स्थापना करने के आदेश दिए तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए हर बैंक किसानों को कर्ज प्रदान करे। ग्राम कृषि विकास समिति की स्थापना करने तथा सामाजिक सौहार्द्र की जिम्मेदारी निभाते हुए हर बैंक किसानों को कर्ज प्रदान करे, जो लोग किसानों के हित में काम नहीं करेंगे ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश उपस्थित अधिकारियों को विधायक ने दिए। इस समय पंचायत समिति सभापति ममता शेंडे, उपसभापति कृष्णा घोड़ेस्वार, जिला परिषद सदस्य शंकर डडमल, खंड विकास अधिकारी माणेक हिमाने, नायब तहसीलदार दिनेश पवार, सहायक विकास अधिकारी दुबे, कृषि अधिकारी जारोंडे, सहायक निबंधक मस्के तथा किसान उपस्थित थे।

कृषि उत्पन्न बाजार समिति की ओर से मृत किसान के परिजनों को मदद

उमरेड तहसील में मृत किसान के परिजनों को उमरेड कृषि उत्पन्न बाजार समिति की ओर से आर्थिक मदद की जाती है। उमरेड तहसील के  आपतूर निवासी किसान सूर्यभान हटवार की बिजली गिरने से  अचानक मुत्यु हो गई थी। किसान की पत्नी अर्चना सूर्यभान हटवार को उमरेड कृषि उत्पन्न बाजार समिति की ओर से  आर्थिक मदद के रूप में 20 हजार रुपए का चेक विधायक राजूभाऊ पारवे, नगराध्यक्ष विजयालक्ष्मी भदोरिया, सभापति रूपचंद कड़ू के हाथों समिति के कार्यालय में अतिथियों के हाथों दिया गया। कार्यक्रम में समिति के सभी संचालक और अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Created On :   23 May 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story