कैंप लगाकर लोगों को पिलाया गया शर्बत व पानी

Sorbet and water were given to the people by setting up a camp
कैंप लगाकर लोगों को पिलाया गया शर्बत व पानी
भदोही कैंप लगाकर लोगों को पिलाया गया शर्बत व पानी

डिजिटल डेस्क, भदोही। कोविड के कारण दो साल बाद हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम के पर्व पर नगर में रोज जुलूस निकालने का सिलसिला जारी है। रविवार की रात नगर के कुछ मोहल्लों से अखाड़े का जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही निकलने वाले जुलूस में शामिल लोगों को कैंप लगाकर शर्बत व पानी पिलाया जा रहा है। नगर के अजीमुल्लाह चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद के पास कुछ युवाओं द्वारा कैंप लगाकर मेन रोड से गुजरने वाले जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत व पानी पिलाया जा रहा है। 
इस्लाम धर्म के आइडिया हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 अनुयाइयों का कत्ल कर दिया गया था। वे शहर कर्बला में यजीद की फौज से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। यजीद ने उनको नदी से पानी लेने तक की इजाजत नहीं दी। उनके पास जो भी खाना और पानी था। वह सातवीं मोहर्रम तक खत्म हो गया था। 7 से 10वीं मोहर्रम तक सभी भूखे और प्यासे थे। इस लिए मोहर्रम का चांद दिखने के बाद से लंगरों का दौर शुरू हो जाता है। जहां पर लोगों को खिचड़ा व बिरयानी बांटे जाते हैं। इसके साथ ही लोगों को बुलाकर खिलाया जाता है। साथ ही कैंप लगाकर प्यासों को पानी व शर्बत पिलाई जाती है। शोएब अली, रागिब शराफत, अयान लियाकत, इब्राहिम शोएब, शोएब खां, सैयद शम्स अहमद, लालू अहमद, लारैब खां, साहिल मंसूरी, इरशाद अहमद व नौशाद अहमद आदि ने गौसिया मस्जिद के बाहर कैंप लगाकर मेन रोड से गुजरने वाले जुलूस में शामिल लोगों को पानी व शर्बत पिलाकर उनके सूखे गले को तर कराया।

Created On :   12 Aug 2022 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story