- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पूर्व में संक्रमित मिले डॉक्टर...
पूर्व में संक्रमित मिले डॉक्टर दंपति का बेटा भी संक्रमित, अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 608
सीजेएम कोर्ट का स्टेनो, पेशकार, जेल के 3 बंदी नर्सिंग होम डॉक्टर सहित 22 नए संक्रमित मिले
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले के अलग-अलग स्थानों पर 22 नए संक्रमित मिलने से अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। बीएमसी सागर से आईं 539 एवं 125 सैंपलों में से 12 रिपोर्ट एवं ट्रू नॉट मशीन से 10 संक्रमितों की पुष्टि हुई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 608 पहुंच गई है। रविवार को 3 नए संक्रमित स्वस्थ होने से अब कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 512 पहुंच गई है। वहीं जिले के 17 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
फिर अचानक बढ़ी कोरोना की रफ्तार
रविवार को छतरपुर के देरी रोड स्थित परमार 14 वर्षीय युवती, छत्रसाल नगर में मुस्लिम 32 वर्षीय युवक, सिंचाई कॉलोनी में मुस्लिम 47 वर्षीय युवक संक्रमित मिले। न्यू कॉलोनी में त्रिपाठी 61 वर्षीय पुरुष, रावत परिवार में तीन संक्रमित इनमें 20 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय पुरुष व 43 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गईं। वहीं ट्रू नॉट मशीन की जांच में ताज कालोनी निवासी 62 साल मुस्लिम वृद्ध और सटई रोड निवासी 38 वर्षीय और 2 जिला अस्पताल के पलमोलॉजी वार्ड के पेशेंट की रिपोर्ट ट्रूनॉट से देर रात पॉजिटिव आई। वहीं नौगांव में नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर चौहान दंपति का 36 वर्षीय डॉक्टर बेटा भी संक्रमित मिला है, घुवारा के वार्ड क्रमांक 11 में किराए के मकान से रहने वाला सोनी परिवार का युवक भी संक्रमित मिला है। चंदला में 4 संक्रमित इनमें 55 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय किशोरी, 13 वर्षीय बच्चा संक्रमित मिला है।
जिला जेल के 3 बंदी और सीजेएम कोर्ट के स्टेनो, पेशकार भी संक्रमित
शनिवार को सीजेएम के रीडर संक्रमित मिलने के बाद रविवार को ट्रू नॉट मशीन की जांच में रीडर और पेशकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें राजनंदनी पुरम सटई रोड निवासी स्टेनो गुप्ता उम्र 25 साल और सागर रोड निवासी 42 वर्षीय यादव पेशकार शामिल है। वहीं जिला जेल के 3 नए बंदी संक्रमित मिले हैं,इनमें 20 साल वर्षीय खान, 27 वर्षीय सिंह युवक और 35 वर्षीय एक कैदी संक्रमित मिला है। जिला जेल में 357 सैंपल में 287 बंदियों की रिपोर्ट रविवार को रिपोर्ट निगेटिव आई शेष सैंपल की रिपोर्ट पेडिंग है।
डॉक्टर दंपति संक्रमित होने से अब मरीज हो
रहे परेशान
कोरोना संक्रमण के दौरान जिले के अधिकांश डॉक्टरों द्वारा इलाज देना बंद कर देने के बावजूद संक्रमित मिले डॉक्टर चौहान दंपति मरीजों को लगातार इलाज देते रहे हैं। दूरदराज से नौगांव के नर्सिंग होम में टीबी के मरीज इलाज कराने आते थे। रविवार को एक सैंकड़ा से अधिक मरीज नर्सिंग होम बंद होने के कारण भटकते नजर आए। डॉक्टर दंपति और उनके पुत्र के संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने अस्पताल को बंद कराकर स्टाफ सहित 50 लोगों के सैंपल कराएं हैं।
Created On :   31 Aug 2020 6:30 PM IST