दामाद ने की ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Son-in-law killed father-in-law, accused arrested
दामाद ने की ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अकोला दामाद ने की ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला. तेल्हारा पुलिस थानांतर्गत ग्राम पाथर्डी में रविवार तड़के एक दामाद ने ससुर की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना ने परिसर में खलबली मचा दी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाथर्डी के गजानन पवार की पुत्री का विवाह कुछ वर्ष पूर्व उमरी के एक परिवार में हुआ था। लेकिन पिछले चार माह से विवाहित पुत्री मायके आयी हुई थी। 23 अप्रैल को आरोपी दामाद निलेश विट्‌ठल धुरंधर (35) अपनी पत्नी को वापस घर ले जाने 4 बजे के दौरान ससुर के घर गया। लेकिन पिता घर पर नहीं है यह कहते हुए उसकी पत्नी से बात को टाल दिया। कुछ देर बाद ससुर घर पर आने के बाद आरोपी दामाद ने उनके साथ विवाद किया और वह वहां से चला गया। पश्चात रात्रि के समय मृतक गजानन पवार घर के आंगन में खटिया पर सोए हुए थे कि मध्यरात्री के बाद 3.30 बजे आरोपी ने अपने ससुर पर चाकू से गर्दन पर वार कर जानलेवा हमला किया। हमले के कारण मृतक गजानन पवार ने मदद के लिए आवाज लगाई जिससे उनकी पुत्री बाहर आयी और उसे अपना पति हाथ में चाकू लिए पिता के पास खड़ा नजर आया। पुत्री ने हल्ला मचाते हुए अपने पति को धकेल दिया और आस पास मदद के लिए आवाज लगाई। थोड़ी ही देर में इस घटना की खबर गांव में फैलने से सनसनी मच गई। इसी दौरान अस्पताल ले जाने से पहले गजानन पवार की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंची। और आरोपी की तलाश के लिए अलग अलग दल बना लिए। तलाश में खाकटा गांव के समीप आरोपी निलेश धुरंधर को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के केवल दो घंटे बाद ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी रितू खोकर के मार्गदर्शन में थानेदार ज्ञानोबा फड, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश धामोडे, कान्स्टेबल स्वप्नील सरोदे, योगेश उमक, राजेश्वर सोनोने, उमेश शिनगारे, अक्षय खोने, गजानन इंगले, जयंत सोनटक्के, अनिल सिरसाट के दल ने की।

Created On :   25 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story