- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सोमवती अमावस्या: दो साल बाद...
सोमवती अमावस्या: दो साल बाद चित्रकूट पहुंचे 12 लाख से अधिक श्रद्धालु
डिजिटल डेस्क, सतना। कोरोना की भयावहता से पूरी तरह उबरने के बाद पवित्र नगर चित्रकूट में रौनक लौट आई है। सभी तरह की पाबंदियों से मुक्त होकर 30 मई को सोमवती अमावस्या पर पुण्य सलिला मंदाकिनी में स्नान और भगवान कामतानाथ की परिक्रमा लगाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पडा। मझगवां के एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 12 लाख श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे थे। रविवार देर रात से लोगों के आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो सोमवार सुबह 11 बजे तक अनवरत चलता रहा। दोपहर में कुछ घंटों के लिए भीड़भाड़ कम हुई, मगर दिन ढलने के साथ ही एक बार फिर श्रद्धालुओं की आवक में इजाफा हो गया। अपार जनसैलाब के बावजूद सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रियता से मेला सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो गया। भक्तों की भीड़ देखकर नगर के छोटे-बड़े दुकानदारों और व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे।
प्रमुख स्थानों पर रही चहल-पहल ---
मंदाकिनी नदी के घाट और परिक्रमा मार्ग के साथ ही हनुमानधारा, सतीअनुसुइया, गुप्त गोदावरी में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इन सभी स्थानों पर प्रशासन के साथ पुलिस की टीम ने सुचारू व्यवस्था बनाने में कोइ कसर नहीं छोडी, जिससे भारी भीड़ के बावजूद लोगों को दर्शन करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडा। एसडीएम पीएस त्रिपाठी और एएसपी सुरेन्द्र जैन सम्पूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर तैनात स्टॉफ को निर्देशित करते रहे।
बीडीएस के साथ तैनात थे 3 सौ पुलिस जवान ---
सोमवती अमावस्या मेला के लिए चित्रकूट में एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन के नेतृत्व में 3 डीएसपी के साथ 3 सौ पुलिस जवान तैनात किए गए थे, जिनमें एसएएफ की 9वीं बटालियन की दो कम्पनी और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था। बीडीएस ने कामदगिरि मुखारबिन्द सहित प्रमुख मंदिरों और संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
Created On :   31 May 2022 6:03 PM IST