कहीं चित्रकारी का हुनर तो कहीं मुग्ध कर रहा आवाज का जादू, कल्चरल स्ट्रीट में उत्सव के रंग

Somewhere the skill of painting and somewhere the magic of voice is mesmerizing,
कहीं चित्रकारी का हुनर तो कहीं मुग्ध कर रहा आवाज का जादू, कल्चरल स्ट्रीट में उत्सव के रंग
दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट कहीं चित्रकारी का हुनर तो कहीं मुग्ध कर रहा आवाज का जादू, कल्चरल स्ट्रीट में उत्सव के रंग

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कोई अपने परिवार तो कोई अपने दोस्तों के साथ दैनिक भास्कर के फैमिली फन फेस्ट  में पहुँच रहा है। भँवरताल के बाजू से कल्चरल स्ट्रीट में उत्सवी रंगों में हर कोई डूबा है। कलाकारों के हुनर का भी क्या कहना, कोई सुरीली आवाज़ से तो कोई चित्रकारी के हुनर से सभी को अपना दीवाना बना रहा है। बच्चे और बड़े सभी इस परिसर में हो रहीं एक्टिविटीज को एंज्वॉय कर रहे हैं। फैमिली के साथ लोग फेस्ट का आनंद उठा रहे हैं।  

ये कार्यक्रम बिखेरेंगे सतरंगी छठा 

आज फन फेस्ट में शाम 6 बजे से प्रोजेक्ट फ्लैश लाइट द्वारा नृत्य की प्रस्तुति होगी। वहीं शाम 7 बजे से नृत्यांजलि भरतनाट्यम एकेडमी द्वारा शानदार परफॉर्मेंस होगी फिर रात 8 बजे से जाबालि इंस्ट्रूमेंटल फोक बैंड अपना हुनर दिखाएगा। 

देखते ही बना कलाकारों का अंदाज 

सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत बाबा दीप सिंह अखाड़ा द्वारा गतका के प्रदर्शन से  हुई फिर हेमराज चढ़ार एवं साथियों ने लोकगीत की प्रस्तुति दी। तीसरी प्रस्तुति गायन एवं गजल की रही, जिसमेें देवेन्द्र भट्ट एवं साथी कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दीं।

Created On :   20 Dec 2022 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story