कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश, अनेक मकानाें को हुआ नुकसान 

Somewhere light or heavy rain, damage to many houses
कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश, अनेक मकानाें को हुआ नुकसान 
बेमौसम कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश, अनेक मकानाें को हुआ नुकसान 

डि़जिटल डेस्क, भडारा/गोंदिया/चंद्रपुर। जिलों में अनेक जगहों पर रविवार की रात तेज हवा साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। बारिश और हवा के कारण अनेक मकानों का नुकसान हुआ है। भंडारा जिले में रविवार की रात अचानक मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी इस दौरान साकोली तहसील के एकोड़ी मंडल के बांपेवाड़ा, उमरझरी, एकोड़ी, खांबा, जांभली में बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण लगभग 30 मकानों का नुकसान हुआ है। एकोड़ी परिसर में ओलावृष्टि होने की जानकारी है।  वहीं भंडारा शहर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सोमवार की सुबह से राजस्व विभाग ने इसे लेकर नुकसान का सर्वेक्षण शुरू किया है। 

गोंदिया शहर में भी रविवार की रात 11.30 बजे के दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई। इसी दौरान बिजली गुल हो जाने से नागरिकों को रात भर परेशान होना पड़ा। जिले की अनेक तहसीलों में भी बारिश हुई।  

चंद्रपुर में अचानक रविवार रात को मौसम बदला। चंद्रपुर समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई तो कुछ स्थानों पर हल्की तो जिवती तहसील में तूफानी बारिश हुई, जिससे टेकार्जुनी गांव में भारी नुकसान हुआ है। गांव में इलेक्ट्रीक पोल, पेड़ टूटकर लोगों के घर पर गिरे। कुछ घरों के टीन उड़ गई। बारिश के कारण रविवार के मुकाबले सोमवार को जिले का तापतान 7 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क गया।  
 

Created On :   16 May 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story