निरीक्षण में कहीं गोदाम, तो कहीं दुकानें संचालित मिलीं

Some warehouses were found in the inspection, and shops were found operating somewhere.
निरीक्षण में कहीं गोदाम, तो कहीं दुकानें संचालित मिलीं
सतना निरीक्षण में कहीं गोदाम, तो कहीं दुकानें संचालित मिलीं

 डिजिटल डेस्क सतना। शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 75 के दोनों तरफ गहरानाला से लेकर सोहावल मोड़ तक 2 दर्जन से ज्यादा बहुुमंजिला निजी एवं व्यवसायिक भवन निर्मित हैं, जिनमें पार्किंग के लिए बेसमेंट तो बनाए गए हैं, मगर उनका इस्तेमाल कहीं गोदाम तो कहीं शॉपिंग कॉम्पलेक्स के तौर पर हो रहा है, जिसके कारण यहां संचालित प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और आने वाले ग्राहक अपनी-अपनी गाडिय़ां सड़क पर खड़े करने को मजबूर हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बनती है। 
3 घंटे चली कवायद —-
इस समस्या का समाधान खोजने के लिए कई बार प्रयास किए गए, मगर बात भ्रमण और चेतावनी से आगे नहीं बढ़ी। वहीं अब नए ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा ने नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला के साथ शनिवार को 3 घंटे तक बस स्टैंड से पतेरी चौराहे के बीच बेसमेंट वाले व्यवसायिक भवनों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि एनएच-75 में लगभग 5 किलोमीटर का यह हिस्सा बेहद संकरा है, जिस पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा रहता है। सबसे ज्यादा अव्यवस्था बस स्टैंड से सर्किट हाउस के बीच होती है। 
चिन्हित किए गए 6 भवन —-
निरीक्षण की शुरूआत विराट नगर के पास संचालित शोरूम से की गई, जहां खरीदी के लिए पहुंचने वाले लोग अपनी गाडिय़ां सड़क पर खड़ी करने को मजबूर हैं। यहां पर बेसमेंट तो है मगर प्रबंधन ने वहां पर गोडाउन बना रखा है,जिसे जल्द से जल्द खाली कर पार्किंग शुरू करने की हिदायत दी गई। इसके  बाद रीवा रोड पर जाकर 5 और बिल्डिंगों के मालिकों को जल्द से जल्द बेसमेंट में वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाने की हिदायत दी गई। ट्रैफिक इंचार्ज के मुताबिक नगर निगम के द्वारा ऐसे सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी की जाएगी और समय-सीमा में पालन नहीं होने पर जुर्माने के साथ ही कड़ी कार्रवाई भी होगी। 

Created On :   17 Jan 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story