- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- साहूकार को धमकाने सिपाही ने...
साहूकार को धमकाने सिपाही ने रिवाल्वर के साथ चुरा लिए 35 जिंदा कारतूस
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिला व सत्र न्यायालय के पुलिस गार्ड रूम से शनिवार को एक शासकीय रिवाल्वर व 35 जिंदा कारतूस चुरानेवाले पुलिस िसपाही को भंडारा पुलिस ने रविवार की रात को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने जिला न्यायालय के सामने सिविल लाइन परिसर में रखी 0.38 शासकीय रिवाल्वर एवं 9 एमएम के 35 जिंदा कारतूस जब्त किए है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेशपुर निवासी नीलेश खडसे होकर वह पुलिस नाईक पद पर कार्यरत है। इस घटना से भंडारा पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मचारी नीलेश खडसे यह जिला व सत्र न्यायालय में पुलिस गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात था। लेकिन शनिवार को ड्यूटी पर नहीं रहते हुए वह गार्ड रूम में बैग लेकर आया और 5 मिनट रूककर औजारों की जांच कर बैग के साथ निकल गया था। इस बीच सहायक फौजदार सुनील सायम को गार्ड रूम से उसके नाम से होनेवाली 0.38 शासकीय रिवाल्वर एवं 9 एमएम के 35 कारतूस चोरी होने की बात ध्यान में आयी। जिससे उसने तुरंत इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी दी। पश्चात पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस नाईक नीलेश खडसे पर संदेह गया। जिससे उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआत में उसने टालमटोल जवाब दिए, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने शासकीय रिवाल्वर व 9 एमएम के 35 जिंदा कारतूस चोरी करने की बात कबूल की। उसने बताया कि मुझ पर होने वाले कर्ज की वजह से साहूकार को डरा-धमकाने के लिए रिवाल्वर और जिंदा कारतूस चुराए तथा उसे जिला न्यायालय के सामने सिविल लाइन परिसर में रखा था। इस मामले में भंडारा पुलिस ने पुलिस नाईक नीलेश खडसे के खिलाफ भादंवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। केवल डरा-धमकाने के लिए रिवाल्वर चुराने की हिम्मत होने से भंडारा जिला पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।
Created On :   1 Nov 2022 7:36 PM IST