ऑफिसर मेस परिसर में सैनिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Soldier commits suicide by hanging in Officers mess premises
ऑफिसर मेस परिसर में सैनिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कामठी ऑफिसर मेस परिसर में सैनिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। नया कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कामठी-कन्हान महामार्ग स्थित ऑफिसर मेस परिसर में एक सैनिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार को सुबह 8 बजे के करीब उजागर हुई। मृतक का नाम विवेककुमार अखिलेश राय (27) बताया गया है। नया कामठी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कामठी स्थित सैनिक प्रशिक्षण केंद्र के 414 कैंटाेनमेंट ऑफिसर मेस परिसर में गत 6 माह पूर्व सैनिक प्रशिक्षण के लिए अाए विवेककुमार अखिलेश राय, संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश) निवासी ने रविवार को सुबह 6 बजे के करीब नीम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। मृतक सैनिक के परिवार को घटना की जानकारी दी गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। तत्काल अन्य सैनिकांें ने घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधिकािरयों ने विवेककुमार को नीचे उतारा व उपजिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में मृत घोषित कर दिया।

Created On :   23 Jan 2022 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story