सोलर एनर्जी: साढ़े तीन हजार उपभोक्ता कर रहे 54 मेगावाट का उत्पादन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्रतिमाह 120 यूनिट उत्पादन कर बचा सकते हैं 800 रुपये सोलर एनर्जी: साढ़े तीन हजार उपभोक्ता कर रहे 54 मेगावाट का उत्पादन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सरकार का फोकस अब सोलर एनर्जी के उत्पादन पर हो गया है। इसके लिए बिजली कंपनियाें द्वारा उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के घरेलू और उच्च दाब के उपभोक्ताओं द्वारा करीब 54.6 मेगावॉट बिजली का उत्पादन  किया जा रहा है। सोलर रूफटॉप लगाकर उपभोक्ता प्रति माह प्रति किलोवॉट 120 यूनिट का उत्पादन कर 700 से 800 रुपए बिजली की बचत कर सकता है। कंपनी के 21 जिलों में 3600 घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा करीब 28.2 मेगावॉट तथा उच्च दाब के 170 उपभोक्ताओं द्वारा 26.4 मेगावॉट बिजली का उत्पादन प्रतिमाह हो रहा है। सोलर एनर्जी के नोडल अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा सोलर एनर्जी की योजना के चलते इस वर्ष करीब 10 से 12 मेगावाॅट बिजली उत्पादन और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।  

ऐसे करें अपना पंजीयन 

पंजीयन नेशनल पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। कम्पनी के अंतर्गत कुल 1151 घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा इसके जरिए पंजीकरण कराया जा चुका है। पोर्टल https://www.mpez.co.in/ पर सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर से सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने की गणना कर सकता है।  

20 से 40 फीसदी तक अनुदान   

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा योजना के  तहत पहले 3 किलोवॉट  तक 40 फीसदी की अनुदान राशि और उसके बाद 3 किलोवॉट  से 10 किलोवॉट के लिए 20 फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है। कोई भी उपभोक्ता https://solarrooftop.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
 

Created On :   20 March 2023 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story