रतलाम शहर में अब तक 1700 स्ट्रीट वेंडर को मिली ब्याज मुक्त ऋण की खुशी कोरोना कॉल की आर्थिक परेशानी से उबरने का मिला बड़ा सहारा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रतलाम शहर में अब तक 1700 स्ट्रीट वेंडर को मिली ब्याज मुक्त ऋण की खुशी कोरोना कॉल की आर्थिक परेशानी से उबरने का मिला बड़ा सहारा

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम पथ पर विक्रय करने वाले, फेरी लगाने वाले, छोटा-मोटा धंधा कर अपना रोजगार करने वालों को मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना ने बड़ा संबल प्रदान किया है। लॉकडाउन तथा कोरोना कॉल की परिस्थितियों में उत्पन्न आर्थिक परेशानी से बाहर निकलने में स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना से मिले ऋण का मजबूत सहारा शासन ने प्रदान किया है। रतलाम शहर में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना के अंतर्गत अब तक 1700 हितग्राहियों को 10 हजार रूपए बैंक ऋण उपलब्ध करा दिया गया है, यह सिलसिला निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में नगर निगम के अमले द्वारा शहर में पथ पर विक्रय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को उनके व्यवसाय हेतु राशि उपलब्ध कराने के लिए बैंक से वित्त पोषित कराया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपए प्रदान किया जा रहा है। पोर्टल पर शहर के 9096 आवेदकों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवाया गया था इनमें से लगभग 5000 स्ट्रीट वेंडर सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए है। शहर के 3400 स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन पोर्टल पर पीएम निधि के तहत प्रविष्ट हो चुके हैं। 1950 स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं, इनमें से 1700 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किया जा चुका है। शहर के महालक्ष्मी नगर के रहवासी बलराम पानोला फल विक्रय का कार्य करते हैं उनको 10 हजार रूपए ऋण मिल जाने से अपने व्यवसाय को जमाने में बड़ी मदद मिली है। 40 वर्षों से फल विक्रय का कार्य कर रहे बलराम कहते हैं कि कोरोना कॉल तथा लाकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, पास में पैसा नहीं होने से काम-धंधा बिगड़ गया। स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना से 10 हजार रूपए का ऋण मिल मिल गया है, अब काम धंधा फिर से चल निकला है क्योंकि मंडी से फल लाने के लिए जेब में राशि है। थावरिया बाजार के मटका कुल्फी, आइसक्रीम गाड़ी संचालित करने वाले राजेंद्र गौड़, रत्नेश्वर रोड के सब्जी विक्रेता लोकेंद्र एवं ओमप्रकाश माली, राम मंदिर के पास सब्जी विक्रय करने वाले प्रदीप जाट, मुखर्जी नगर के सब्जी विक्रेता गोपाल परमार आदि स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण से अपने काम-धंधे को वापस पटरी पर लाने में बड़ी मदद मिली है। ये सभी हितग्राही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं।

Created On :   28 Sept 2020 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story