मुख्य राजस्व अधिकारी के आतिथ्य में स्मार्टफोन वितरित

Smartphone distributed at the hospitality of Chief Revenue Officer
मुख्य राजस्व अधिकारी के आतिथ्य में स्मार्टफोन वितरित
बलिया मुख्य राजस्व अधिकारी के आतिथ्य में स्मार्टफोन वितरित

डिजिटल डेस्क, बलिया।उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 के तहत जिला प्रशासन से प्राप्त आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुरूप  दिनांक 01 अप्रैल 2022 को कुंवर सिंह पी०जी० कॉलेज, बलिया के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि तथा शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवां के प्राचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अंजनी कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।  सह-नोडल अधिकारी डॉ० अशोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए इस योजना पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्र इस योजना से लाभान्वित होकर तकनीकी स्तर पर अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज करायेगे। मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन वितरण के साथ सभी छात्र/छात्राओं को आर्शीवचन के साथ ही इसका सही दिशा में प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन के माध्यम से कोई भी छात्र अपने विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री सहजतापूर्वक प्राप्त करके अपने बौद्धिक स्तर को बढ़ा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मनमीत सिंह तथा आभार डॉ० संजय सिंह ने किया।
स्मार्टफोन प्राप्त करने के बाद छात्र/छात्राओं  में काफी उत्साह देखा गया ।  इनमें आकाश सिंह, सुधा वर्मा, सौम्या, सुहाना परवीन, सुनील गुप्ता, शिवम् सिंह एवं दीपिका प्रजापति इत्यादि ने शैक्षिक गतिविधियों के निमित स्मार्टफोन की उपयोगिता को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर फूलबदन सिंह, डॉ० सत्य प्रकाश सिंह, डॉ० रामकृष्ण उपाध्याय, डॉ सच्चिदानन्द, डॉ अजय बिहारी पाठक, डॉ० दिव्या मिश्रा, डॉ आशीष, डॉ० रामावतार, डॉ०  विमल, डॉ० पुनील, डॉ० अनुज, डॉ० शैलेश, डॉ० हरिशंकर डॉ० धीरेन्द्र, डॉ० अमित, डॉ० संतोष ,श्री विकास, श्री प्रभुनारायण ,श्री प्रवीण ,श्री दीनानाथ सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 

Created On :   1 April 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story