- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छोटे शहरों के खिलाडिय़ों को मिले...
छोटे शहरों के खिलाडिय़ों को मिले मंच व प्रोत्साहन-सुरेश रैना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छोटे शहरों में प्रतिभावान खिलाड़ी रहते हैं लेकिन इन खिलाडिय़ों को तकनीकी खेल और प्रोत्साहन नही मिल पाता। इन खिलाडिय़ों को मंच और प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि देश को बेहतर खिलाड़ी मिल सकें। यह बात दैनिक भास्कर से अनौपचारिक चर्चा के दौरान अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने कही। सुरेश रैना सांसद नकुल नाथ के साथ स्थानीय इंदिरागांधी क्रिकेट मैदान में चल रहे सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा के समापन अवसर पर यहां पहुंचे। रैना को देखने दर्शकों की भीड़ मैदान में लगी रही। सुरैश रैना ने अल्प प्रवास के दौरान दर्शकों से मुलाकात की और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। सांसद कप चैपियनशिप पर सीसीए क्लब ने कब्जा कर लिया है। फाइनल मैच में सीसीए क्लब ने 20 ओवर में 172 रन बनाए। इस पारी में 16 छक्के भी लगे। वहीं सतपुड़ा टाइगर्स क्लब 19.5 ओवर में 159 रन ही बना सकी। समापन अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कार्यकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, गोविंद राय, परासिया विधायक सोहन वाल्मीक, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, सौंसर विधायक विजय चौरे, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, सहित कई कांगे्रसी नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता टीम सीसीए क्लब को 1 लाख 111 हजार रुपए कैश और ट्राफी एवं उपविजेता टीम सतपुड़ा क्लब को 55 हजार 555 रुपए कैश व ट्राफी प्रदान की है।
मैदान में अव्यवस्था, दर्शकों की भीड़ उमड़ी
अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना के आते ही खेल मैदान के आसपास दर्शक दीर्घा में खड़े खिलाड़ी मैदान में कूद गए। बेरिकेंटिंग नही होने के कारण यह अव्यवस्था आयोजकों को झेलनी पड़ी। लोग मंच के सामने भी डटे रहे। लोगों को मैदान और मंच के सामने से हटाने में खासी मशक्क्त करनी पड़ गई। जिसके कारण सुरैश रैना को लोग ठीक से देख ही नही पाए।
पुरस्कार पाकर खिले खिलाडिय़ों के चेहरे
सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनीष पांडे, उपाध्यक्ष सचिन वानखड़े, सचिव रिंकू नैय्यर, टूर्नामेंट अभिषेक वर्मा, जिला युवक कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चौहान, युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष विधानसभा छिंदवाड़ा पिंचू बैस सहित युवक कांगेस के अन्य पदाधिकारियों ने किया। आयोजकों ने स्पर्धा में विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा अन्य पुरस्कार भी रखे थे। जिसमें मैन ऑफ द टूर्नामेंट उत्सव बैरागी को पल्सर बाइक दी गई। व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द मैच उत्सव बैरागी, बेस्ट बॉलर, शैलेन्द्र बिंदवारी, बेस्ट बैट्समैन अबुजर खान, बेस्ट विकेट कीपर अंचित ठाकुर, बेस्ट फील्डर राहुल इवनाती को स्पोट्र्स साइकल प्रदान की गई। जूनियर वर्ग में बेस्ट बैट्समैन रुद्रांश पटेल, बेस्ट बॉलर प्रत्यक्ष मिश्रा, बेस्ट कीपर अनुज क्षत्रिय, बेस्ट ऑलराउंडर दक्ष वर्मा, मैन ऑफ द टूर्नामेंट देवांश खरे को स्पोट्र्स साइकल प्रदान की गई।
Created On :   11 Feb 2021 11:05 PM IST