- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाले के किनारे मिला नर कंकाल,...
नाले के किनारे मिला नर कंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी
डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा कस्बे में बसहा नाला के पास नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को शिवम चौरसिया अपने खेत की सिंचाई करने गए थे, जहां नाले के किनारे लगे पेड़ के नीचे कुछ मानव अवशेष पड़े दिखाई दिए, तो उन्होंने फौरन थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच में जुट गई।
फांसी लगाने का संदेह
कंकाल 5 से 6 माह पुराना होने की संभावना है। शरीर पर हड्डियों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। पेड़ की डाल पर सफेद धोती का फंदा बंधा मिला, तो जमीन पर हाथ-पैर, सीने की हड्डियां और खोपड़ी अलग-अलग मिलीं। हड्डियों में ही लाल रंग की लंगोट फंसी थी, वहीं पेड़ के नीचे प्लास्टिक के जूते भी बरामद हुए, जिनमें अंग्रेजी अक्षरों में उड़ान लिखा है। यह पेड़ आबादी से दूर और नाले के दूसरी तरफ लगा है, जहां कोई नहीं आता-जाता, बारिश के समय तो यहां का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने जून-जुलाई के आसपास फांसी लगाकर खुदकुशी की होगी। कंकाल को कब्जे में ले लिया गया है, जिसका पोस्टमार्टम मेडिको लीगल संस्थान रीवा में कराया जाएगा।
Created On :   19 Dec 2022 12:48 PM IST