- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आंगनबाड़ी केन्द्र में आयरन की...
आंगनबाड़ी केन्द्र में आयरन की एक्सपायरी गोली खाने से छह बच्चे बीमार
डिजिटल डेस्क ,छिंदवाड़ा ।परासिया ब्लॉक के मोठार सालीवाड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र से आने के बाद छह बच्चे बीमार हो गए। गुरुवार रात उल्टियां होने पर बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केन्द्र से मिली आयरन की एक्सपायरी गोली खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई है।
परासिया बीएमओ डॉ.सुधा बक्षी का कहना है कि छह बच्चों को बीमार अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। इन बच्चों में ६ वर्षीय वैशाली, ५ वर्षीय नयना, ६ वर्षीय शिवानी, ३ वर्षीय कुशल, ३ वर्षीय प्रज्ञा और ३ वर्षीय प्रभा (सभी बच्चों के परिवर्तित नाम) है। बीमार एक बच्ची के पिता राजेश गिर का कहना है कि बच्चों ने आंगनबाड़ी केन्द्र में रखी आयरन की एक्सपायरी गोलियां खाई थी। जिससे उनकी हालत बिगड़ी है। बच्चों को इलाज देने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन नांदुरकर ने बताया कि इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत सामान्य है। परिजनों के मुताबिक आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों ने आयरन की गोलियां खा ली थी। वहीं महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी और आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता खुशी साहू का कहना है कि बच्चों ने आंगनबाड़ी में किसी गोली का सेवन नहीं किया था। सभी बीमार बच्चे एक परिवार के है। संभवत: आंगनबाड़ी से जाने के बाद बच्चों ने खेल-खेल में किसी दवा का सेवन किया होगा। क्योंकि १२ में से अन्य छह बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है।
Created On :   19 Feb 2022 3:21 PM IST