बिजली पंप चोरी मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

Six accused arrested in electricity pump theft case
बिजली पंप चोरी मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
मोताला बिजली पंप चोरी मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मोताला. बोराखेडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम टाकरखेड़ परिसर के किसानों के खेतो से बिजली पंप समेत अन्य साहित्य की चोरी मामले में बोराखेडी पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों में विकी ऊर्फ सोन्या रमेश कोकाटे, पवन प्रल्हादसिंग जाधव, लखन नरेंद्रसिंग जाधव, चरणसिंग रंजनसिंग जाधव, शेखर योगेंद्रसिंग जाधव, अभय रविंद्र नारखेडे सभी निवासी टाकरखेड तहसील नांदूरा का समावेश है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से २०,००० रु. मूल्य के तीन मोटर पंप जब्त किए है। दौरान सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करने पर उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश न्यायालय ने दिए है। बता दे कि, तहसील मे विगत कुछ दिनों से किसानों के खेतों से मोटर पंप चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। इसी के चलते ७ अक्तूबर के दिन अशोक मधुकर डहाके(६२) वर्ष निवासी टाकरखेड तहसील नांदूरा ने बोराखेडी पुलिस स्टेशन को शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में उल्लेख था कि, टाकरखेड शिवार के गुट नं १४६ में स्थित कुएं में से सी.आर.आय कंपनी की ५ एचपी का मोटर पंप तथा उनके खेती के पडोस के ज्ञानदेव भानुदास वराडे, सुभाष श्रीराम शेलके के खेतों के कुएं में के दो मोटर पंप किसी अज्ञात आरोपी ने चुराए इस शिकायत पर बोराखेडी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया था। दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, पुलिस उपविभागीय अधिकारी सचिन कदम के आदेश से बोराखेडी पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में पुहेकां नंदकिशोर धांडे, पुना दीपक पवार, पुका गणेश बरडे आदि ने यह कार्रवाई की।

Created On :   21 Oct 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story